Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉपुलर पंजाबी वॉर सॉन्ग है 'अर्जन वैली', Animal के लिए ऐसे की थी संदीप रेड्डी वांगा ने गाने की खोज, जानें मतलब

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 02:01 PM (IST)

    Animal संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। स्टोरी और सीन के साथ ही इसके गाने भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। खासकर फिल्म के गाने अर्जन वैली का म्यूजिक बहुत पसंद किया जा रहा है। लेकिन क्या आप इस गाने का मतलब और इतिहास जानते हैं। चलिये बताते हैं आपको संदीप रेड्डी की फिल्म में यूज किए गए गाने का मतलब।

    Hero Image
    Ranbir Kapoor film Animal song Arjan Valley

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) फिल्मों में किसी भी सीन को डायरेक्ट किए जाने की अपनी स्टाइल को लेकर लाइमलाइट में हैं। 'एनिमल' मूवी में कई ऐसी चीजें दिखाई गई हैं, जिन पर सोशल मीडिया पर चर्चा जारी है। इस बीच 'अर्जन वैली' गाने ने धमाल मचा दिया है। इसकाे लिरिक्स और म्यूजिक लोगों की जुबान पर सिर चढ़कर बोल रहे हैं। 'एनिमल' के इस पॉपुलर साउंड ट्रैक्स की खोज कब और कैसे हुई, इसका संदीप रेड्डी ने खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे हुई 'एनिमल' के लिए 'अर्जन वैली' की खोज

    संदीप रेड्डी वांगा ने कहा कि अगर उन्हें किसी सीन में प्ले किए जाने वाले म्यूजिक की जानकारी नहीं है, तो वो कहानी के साथ आगे नहीं बढ़ते। जब एनिमल मूवी में रणबीर कपूर की लड़ाई वाला सीन फिल्माना था, तो उन्हें बैकग्राउंड में प्ले होने वाले दमदार सॉन्ग की जरूरत थी। वह सिर्फ किसी भी गाने की लिप सिंकिंग नहीं चाहते थे। इसके लिए उन्होंने यूट्यूब खंगाला, तो उन्हें भूपिंदर बब्बल का गाना मिला।

    संदीप ने बताया कि 'अर्जन वैली' को भूपिंदर बब्बल ने काफी साल पहले गाया था। यूट्यूब पर ये सॉन्ग पांच साल से है, लेकिन सिर्फ 350 मिलियन व्यू के साथ, जबकि 'अर्जन वैली' पॉपुलर पंजाबी वॉर सॉन्ग है। गाने को सुनने के बाद उन्होंने भूपिंदर को कॉन्टैक्ट किया, जो उस वक्त कनाडा में थे। संदीप ने उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच किया और उनके ही गाने को मूवी में नए सिरे से पेश करने की बात कही। भूपिंदर ने यूट्यूब से पुराना सॉन्ग हटाया और नए वर्जन के साथ फिल्म में इस गाने के लिए आवाज दी।

    कहां से आया'अर्जन वैली?

    अर्जन वैली गाने का ताल्लुक सिख समुदाय से है। ये गाना सिख मिलिट्री कमांडर हरि सिंह नलवा के बेटे अर्जन सिंह नलवा (जिन्हें अर्जन वैली भी कहा जाता था। की लाइफ पर बना है। हरि सिंह नलवा 1825 से 1837 तक सिख खालसा सेवा के कमांडर इन चीफ थे। उनकी मौत के बाद अर्जन सिंह ने जिम्मेदारी संभाली और मुगलों का सामना किया। 'एनिमल' मूवी में यूज किए गए इस सॉन्ग को ढाड़ी-वार पर बनाया गया है, जिसे गुरु गोविंद सिंह ने मुगलों से लड़ते वक्त लोगों में साहस पैदा करने के लिए गाया था। इस गाने का रीमेक वर्जन भूपिंदर बब्बल ने लिखा और गाया है।

    क्या है 'अर्जन वैली' का मतलब?

    यह गाना पिता-पुत्र के रिश्ते को दर्शाता है। अर्जन सिंह नलवा ने अपनी गंडासी यानी कि कुल्हाड़ी से युद्ध भूमि में तबाही मचाई थी। गाने में 'अर्जन वैली' की तुलना शेर के समान की गई है। जब गाना फिल्माया गया, तो रणबीर कपूर कुल्हाड़ी लेकर अर्जन वैली की तरह दुश्मन को मारते काटते दिखते हैं। वह खून से सनी शर्ट में एक-एक कर अपने दुश्मनों को मारते नजर आते हैं। गाने की लाइन है- 'हो खड़े विच डांग खड़के, ओथे हो गई लड़ाई भारी'। इसका मतलब है कि भीड़ में बड़ी लड़ाई हो रही है। दूसरी लाइन- 'अर्जन वैली ने पैर जोड़ के गंडासी मारी' है। इसका मतलब बताया गया है कि अर्जन वैली ने पूरी ताकत से अपने पैर जोड़कर कुल्हाड़ी मारी।

    'एनिमल' के कलेक्शन पर एक नजर

    मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालें, तो डोमेस्टिक कलेक्शन में फिल्म ने 552 करोड़ की कमाई कर डाली है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 900 करोड़ की तरफ बढ़ चली है।

    यह भी पढ़ें: 100 आदमी, 5 महीने, 500 Kg स्टील...ऐसे तैयार हुई थी Animal की तोप जैसी मशीन गन, बाकी डिटेल्स जानकर हिल जाएगा दिमाग