Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bollywood: पैपराजी के कैमरों की चकाचौंध से घबराई एक्ट्रेस बिपाशा; बोलीं- बेबी की फोटो मत लो, थोड़ा बड़ा होने दो!

    By Priyanka singhEdited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 06:30 AM (IST)

    Bollywood भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा रानी मुखर्जी समेत कई सेलिब्रिटी हैं जो पैपराजियों से उनके बच्चों की तस्वीरें न लेने का निवेदन कर चुके हैं। पैपराजी भी उनकी बातें मानकर अपना कैमरा बंद कर देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ अभिनेत्री बिपाशा बासु के साथ भी। दरअसल मंगलवार को बिपाशा अपने पति और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थीं।

    Hero Image
    कुछ पैपराजियों को दूसरी तरफ से आता देख बिपाशा आगे आ गईं।

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पैपराजियों के कैमरों से यूं तो बच पाना मुश्किल है, लेकिन सितारों की कोशिश अपने बच्चों को उनसे बचाने की जरूर होती है। कई फिल्मी सितारे नहीं चाहते हैं कि उनके बच्चों की तस्वीरें सार्वजनिक हों और वह वायरल हो जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, रानी मुखर्जी समेत कई सेलिब्रिटी हैं, जो पैपराजियों से उनके बच्चों की तस्वीरें न लेने का निवेदन कर चुके हैं। पैपराजी भी उनकी बातें मानकर अपना कैमरा बंद कर देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ अभिनेत्री बिपाशा बासु के साथ भी।

    सेलिब्रिटीज अपने बच्चों की तस्वीरें क्यों नहीं दिखाना चाहते?

    दरअसल, मंगलवार को बिपाशा अपने पति और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थीं। करण की गोद में उनकी बेटी देवी भी थीं। करण ने यूं तो देवी को गोद में ऐसे पकड़ा था कि उनका चेहरा कैमरे में न कैद हो, लेकिन कुछ पैपराजियों को दूसरी तरफ से आता देख बिपाशा आगे आ गईं।

    उन्होंने देवी का चेहरा ढक दिया और कहा कि बेबी का फोटो मत लो ना। थोड़ा और बड़ा होने दो। इस पर पैपराजियों ने भी सहमति जताते हुए देवी की तस्वीर नहीं ली। इस वीडियो पर कई प्रशंसकों ने बिपाशा के इस कदम की तारीफ की है, तो वहीं कई लोग इस बात से नाराज हैं कि सेलिब्रिटीज अपने बच्चों की तस्वीरें क्यों नहीं दिखाना चाहते हैं।