Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shefali Jariwala के निधन के बाद इन दो लोगों ने पूरी की उनकी आखिरी ख्वाहिश, कहा- अब कभी नहीं बनेगा...

    27 जून को कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का निधन हो गया था। 42 साल की एक्ट्रेस के निधन ने उनके पति पराग त्यागी के साथ-साथ उनके परिवार और दोस्तों को भी तोड़ डाला। शेफाली की लास्ट ख्वाहिश क्या थी ये तो हमने आपको बताया था। उनकी वो आखिरी ख्वाहिश भी पूरी हो चुकी है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 04 Jul 2025 02:24 PM (IST)
    Hero Image
    शेफाली जरीवाला की इन्होने की अधूरी ख्वाहिश की पूरी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की सामने आई खबर ने सभी को चौंका दिया था। शुरुआती पोस्टमार्टम जांच में ये बात सामने आई थी एक्ट्रेस की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। शेफाली जरीवाला को याद करते हुए उनके पति पराग त्यागी ने एक पोस्ट शेयर किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों हमने आपको बताया था कि शेफाली जरीवाला ने अपने दोस्त और बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के शो में अपनी आखिरी ख्वाहिश क्या थी ये बताया था। अब 'कांटा लगा गर्ल' के निधन के बाद उनकी आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

    शेफाली जरीवाला की आखिरी ख्वाहिश हुई पूरी

    शेफाली जरीवाला से जब पारस छाबड़ा ने अपने पॉडकास्ट में ये पूछा था कि उन्हें शुरुआत से लोग 'कांटा लगा' गर्ल कहते हैं, क्या वह ये सुनकर थकती नहीं हैं। जिसका जवाब देते हुए शेफाली ने कहा था कि दुनियाभर में एक वही हैं जिन्हें लोग 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से जानते हैं और उनकी अंतिम इच्छा भी यही है कि लोग उन्हें इसी नाम से जाने। 

    यह भी पढ़ें: 'वह सबकी मां थी'...Shefali Jariwala के निधन के एक सप्ताह बाद पति पराग त्यागी ने शेयर की अनदेखी तस्वीर

    अब उनकी इस ख्वाहिश को 'कांटा लगा' गर्ल गाने के म्यूजिक डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ने पूरा किया है। उन्होंने शेफाली को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा

    "बुधवार को तुम्हारी प्रेयर मीटिंग थी और हमने आपको फाइनल गुडबाय बोला। पहले फोटो सेशन से लेकर, कांटा लगा गाना बनने तक...सीडी इनले कार्ड। आपने हमेशा कहा था कि आप चाहते हो कि लोग सिर्फ आपको 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से जाने, इसलिए हमने कभी इसका सीक्वल नहीं बनाया और अब ये कभी बनेगा भी नहीं। हम कांटा लगा गाने को हमेशा के लिए रिटायर कर रहे हैं। ये तुम्हारा गाना है और हमेशा तुम्हारा ही रहेगा। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे शेफाली"। 

    Photo Credit- Instagram

    जब कांटा लगा गाने के दौरान फैली थी ये अफवाह

    आपको बता दें कि कांटा लगा गाना साल 2002 में रिलीज हुआ था। इस म्यूजिक वीडियो ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। जहां उन दिनों गानों के कैसेट 20 रुपए में बिकती थीं, तो वही ये इकलौता ऐसा गाना था, जिसकी कैसेट 55 रुपए की थी, जिसके बारे में पारस छाबड़ा ने अपने शो में बताया था। 

    Photo Credit- Instagram

    इस गाने के लास्ट में शेफाली जरीवाला अपना टैटू दिखाती हैं। उन दिनों जब ये गाना आया, तब ये खबर उड़ी थी कि शेफाली जरीवाला की डेथ हो गई। उन्होंने पॉडकास्ट में ये भी बताया था कि किस तरह से उनके रिश्तेदार उनके मम्मी-पापा को आकर कहते थे कि लड़की ने नाम खराब कर दिया। हालांकि, ये गाना उनकी पहचान बन गया। 

    यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala की प्रेयर मीट में बेटी की तस्वीर देख टूट गए पिता, पराग ने ऐसे दिखाई हिम्मत, Video Viral