Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वह सबकी मां थी'...Shefali Jariwala के निधन के एक सप्ताह बाद पति पराग त्यागी ने शेयर की अनदेखी तस्वीर

    Shefali Jariwala Death कांटा लगा गाने से फैंस के दिलों पर छाने वाली शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं हैं। 42 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से शेफाली का निधन हो गया। पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री इस खबर से सदमे में है। वहीं शेफाली के परिवार का भी बुरा हाल है। अब उनके निधन के एक हफ्ते बाद पति पराग ने एक नोट लिखा है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 03 Jul 2025 08:27 PM (IST)
    Hero Image
    अपने पति पराग के साथ शेफाली जरीवाला (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शेफाली जरीवाला का 27 जून को मुंबई में निधन हो गया था। अभिनेत्री के यूं अचानक गुजर जाने से पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शॉक्ड थी। एक्ट्रेस सिर्फ 42 साल की थीं। वहीं अभी तक पराग के जितने भी वीडियो ऑनलाइन लीक हुए उसमें ये साफ देखा गया कि वो काफी ज्यादा इमोशनल थे और अपनी परी को लगातार मिस कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता को देखकर ये लग रहा था कि उन्होंने अपना एक प्यारा दोस्त, साथी खो दिया। पराग और शेफाली के बीच बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग थी भले ही ये उनकी दूसरी शादी हो लेकिन पराग शेफाली पर अपनी जान छिड़कते थे।

    यह भी पढ़ें: 'हार्डवेयर ठीक सॉफ्टवेयर खराब...'Shefali Jariwala के निधन पर बोले रामदेव बाबा, बताया क्यों हुई ऐसी दिक्कत?

    अब उनकी अचानक मृत्यु के लगभग एक सप्ताह बाद, पराग ने शेफाली की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की और कहा कि वह उन्हें अनंत काल तक प्यार करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि हर कोई शेफाली को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद रखे जो हमेशा खुशियां फैलाती थी।

    सबको निस्वार्थ प्यार करती थी -पराग

    इसी के साथ पराग ने शेफाली के लिए एक लंबा-चौड़ा भावनात्मक नोट लिखा है। उन्हें याद करते हुए, पराग ने लिखा, "शेफाली - हमेशा की तरह कांटा लगा - जो दिखने में जितनी खूबसूरत थी, उससे कहीं ज्यादा वो भीतर से खूबसूरत थी। वह ग्रेस में लिपटी हुई आग थी - तेज, केंद्रित और उग्र रूप से प्रेरित। एक महिला जो इरादे के साथ जीती थी, अपने करियर, अपने दिमाग, अपने शरीर और अपनी आत्मा को शांत शक्ति और अटूट दृढ़ संकल्प के साथ पोषित करती थी। लेकिन अपनी सभी उपाधियों और उपलब्धियों से परे, शेफाली अपने सबसे निस्वार्थ रूप में प्यार थी।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Parag Tyagi (@paragtyagi)

    शेफाली सभी की मदद करती थी

    उन्होंने आगे लिखा,"वह सबकी मां थी - हमेशा दूसरों को प्राथमिकता देती थी, अपनी उपस्थिति से ही आराम और गर्मजोशी प्रदान करती थी। एक अच्छी बेटी। एक समर्पित और स्नेही पत्नी और सिम्बा की एक अद्भुत मां। एक सुरक्षात्मक और मार्गदर्शक बहन और मासी। एक बेहद वफ़ादार दोस्त जो साहस और करुणा के साथ उन लोगों के साथ खड़ी रहती थी जिन्हें वह प्यार करती थी।"

    यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala की प्रेयर मीट में बेटी की तस्वीर देख टूट गए पिता, पराग ने ऐसे दिखाई हिम्मत, Video Viral