Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shefali Jariwala की प्रेयर मीट में बेटी की तस्वीर देख टूट गए पिता, पराग ने ऐसे दिखाई हिम्मत, Video Viral

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 09:04 AM (IST)

    कांटा लगा गर्ल बनकर फेमस हुईं शेफाली जरीवाला के निधन ने उनके करीबी दोस्तों और फैंस को अंदर से झकझोर दिया था। इस बात पर यकीन करना बेहद मुश्किल है कि एक्ट्रेस अब हमारे बीच नहीं हैं। 27 जून को उनका निधन हुआ था और बीते दिन एक्ट्रेस की प्रेयर मीट हुई जहां पिता बेटी को देखकर आंसू नहीं रोक सके।

    Hero Image
    शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट की वीडियो/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपने बबली स्वभाव के लिए मशहूर बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया था। उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। पराग त्यागी के बयान के मुताबिक शुक्रवार की रात शेफाली ने फ्रिज से निकालकर बासी खाना खाया था, जिसके बाद वह अचानक बेहोश हो गईं।  उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूपर अस्पताल में पांच डॉक्टर्स की टीम ने शेफाली जरीवाला का पोस्टमार्टम किया, जिसके बाद उनके परिवार को एक्ट्रेस का पार्थिव शरीर सौंपा गया। 28 जून को उनका अंतिम संस्कार हुआ। बीते दिन 2 जून को शेफाली की प्रेयर मीट रखी गई, जिसका वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस दौरान उनके पिता की हालत देख फैंस की आंखों से भी आंसू छलक उठे। 

    शेफाली जरीवाला की तस्वीर देखकर टूट गए पिता

    शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट के इस वीडियो को ममाराजी नामक एक इंस्टाग्राम पेज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला की मुस्कुराती हुई एक फोटो रखी है, जिसे एक्ट्रेस के पिता सतीश जरीवाला देख भी नहीं पा रहे हैं। वह कभी हाथों से तो कभी रूमाल से अपनी आंखों के आंसू पोंछ रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: 'हमने काफी देर तक...' Shefali Jariwala के निधन के बाद पूर्व पति Harmeet Singh को याद आई आखिरी मुलाकात

    View this post on Instagram

    A post shared by Mamaraazzi (@mamaraazzi)

    पत्नी के निधन से खुद पूरी तरह से टूट चुके पराग त्यागी ने प्रेयर मीट के दौरान काफी हिम्मत दिखाई। वह अपने ससुर और शेफाली जरीवाला के रोते पिता के सिर को प्यार से सहलाते और उन्हें चुप करवाते हुए नजर आए। वायरल वीडियो को देखकर फैंस भी शेफाली जरीवाला के पिता की सोशल मीडिया पर हिम्मत बढ़ा रहे हैं। 

    शेफाली जरीवाला की च्वाइस पर हुआ फैंस को गर्व  

    शेफाली जरीवाला को हरमीत सिंह (मीट ब्रदर्स) के साथ अपनी शादी में भले ही कितना भी दर्द झेलना पड़ा हो, लेकिन उनको दूसरी शादी में पराग से सिर्फ प्यार ही नहीं, बल्कि बहुत ही सम्मान भी मिला। जिस तरह से पराग ने शेफाली के पिता को संभाला, उससे फैंस को उन पर काफी गर्व हुआ। एक यूजर ने लिखा, "सच में शेफाली ने खुद के लिए बहुत ही अच्छा पार्टनर चुना था। उसका हसबैंड बहुत ही अच्छा है" । 

    Photo Credit- Instagram

    दूसरे यूजर ने लिखा, "जिस तरह से पराग शेफाली के परिवार के लिए खड़ा हुआ है, भगवान उसे स्ट्रेंथ थे"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "ये बन्दा सबको समझ रहा है, लेकिन मैंने अभी तक किसी को इसे समझते हुए अभी तक नहीं देखा"। आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी की शादी अगस्त 2014 में हुई थी। 

    यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala को इस वजह से बहुत मिस करते थे Parag, बोले- 'मेरे लिए अलग रहना...'