Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमने काफी देर तक...' Shefali Jariwala के निधन के बाद पूर्व पति Harmeet Singh को याद आई आखिरी मुलाकात

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 03:43 PM (IST)

    अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला की असामयिक मौत ने मनोरंजन जगत को झकझोर कर रख दिया। अभिनेत्री के यूं अचानक चले जाने से हर कोई शॉक्ड है। हालांकि मौत के आधिकारिक कारण की अभी तक पुष्टि नहीं हुई हैलेकिन इसे कार्डियक एरेस्ट बताया जा रहा है। वहीं अभिनेत्री के पूर्व पति और म्यूजिक कंपोजर हरमीत सिंह भी इस खबर से काफी दुखी हैं।

    Hero Image
    शेफाली जरीवाला के पूर्व पति हरमीत सिंह (फोटो-एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कांटा लगा गर्ल (Kaanta Laga Girl) के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का 27 जून, 2025 को 42 साल की उम्र में निधन हो गया। एक्ट्रेस उस वक्त मुंबई में ही थीं जब रात को डिनर करने के बाद उनकी तबियत अचानक खराब हो गई। कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। अभिनेत्री और मॉडल शेफाली 2002 के म्यूजिक वीडियो कांटा लगा से काफी ज्यादा पॉपुलर हुईं। इस गाने ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2014 में की थी दूसरी शादी

    कहा जा रहा है कि अभिनेत्री कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट ले रही थीं और शाम मौत डिनर करने के बाद उनका बीपी अचानक ड्राप हुआ जिससे उन्हें कॉर्डियक एरेस्ट आया। शेफाली ने साल 2014 में अभिनेता पराग त्यागी से शादी की थी जोकि उनकी दूसरी शादी थी।

    यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala की अस्थियों को सीने से लगाए विसर्जन करने पहुंचे पराग त्यागी, आंखों में दिखे आंसू

    हरमीत सिंह के साथ हुई थी पहली शादी

    शेफाली ने जिस साल कांटा लगा किया था उसी साल वो सलमान खान,अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत मुझसे शादी करोगी में नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया था। इसी साल उन्होंने

    लोकप्रिय मीत ब्रदर्स जोड़ी के कंपोजर हरमीत सिंह से शादी की थी। हालांकि साल 2009 में दोनों अलग हो गए। शेफाली की मौत के बाद, उनके पूर्व पति हरमीत भी बेहद दुखी हैं और उन्होंने शेफाली के खाथ अपनी आखिरी लंबी बातचीत के बारे में बात की।

    आखिरी बार हरमीत से कब मिली थीं शेफाली?

    शेफाली और हरमीत की शादी ज्यादा अच्छी नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया था। अभिनेत्री ने म्यूजिक डायरेक्टर पर इमोशनल एब्यूज का आरोप लगाया था। हालांकि इसके बावजूद दोनों अच्छे दोस्त बनकर रहे। हाल ही में विक्की लालवानी के साथ बातचीत में, हरमीत ने याद किया कि आखिरी बार जब उन्होंने शेफाली के साथ लंबी बात कब की थी। हरमीत ने बताया कि दोनों घर वापस लौट रहे थे जब फ्लाइट में दोनों ने खूब देर तक बात की।

    हरमीत ने कहा,"मुझे याद है कि करीब दो-तीन साल पहले मैं एक शो के लिए बांग्लादेश गया था। सनी लियोनी, शेफाली और मैं एक साथ प्राइवेट प्लेन से वापस आए। शेफाली और मैं एक-दूसरे के बगल में बैठे और काफी देर तक बातें कीं...यह सोचकर कि शेफाली अब नहीं रही, बहुत दुख पहुंचाता है।"

    यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala के निधन पर पूर्व पति Harmeet Singh और देवर मनमीत ने लिखा दुख भरा संदेश, कहा- 'मैं टूट गया हूं'