Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shefali Jariwala के निधन पर पूर्व पति Harmeet Singh और देवर मनमीत ने लिखा दुख भरा संदेश, कहा- 'मैं टूट गया हूं'

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 08:01 PM (IST)

    अभिनेत्री शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के पूर्व पति मीत ब्रदर्स की जोड़ी के हरमीत सिंह ने शेफाली की असामयिक मौत पर एक नोट शेयर किया है। शेफाली जरीवाला का मुंबई में निधन हो गया। शेफाली को अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ। उन्हें 27 जून और 28 जून के बीच अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में हुआ निधन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के अचानक और असामयिक निधन पर शोक में है। एक्ट्रेस ने आइकॉनिक 'कांटा लगा'गाने से पॉपुलैरिटी हासिल की थी और कांटा लगा गर्ल के नाम से ही फेमस हुईं।

    पूर्व पति ने लिखा भावुक नोट

    कार्डियक अरेस्ट के कारण उनके निधन की खबर के बाद टीवी और इंडस्ट्री से कई सेलेब्स ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। इसमें उनके पूर्व देवर, मीत ब्रदर्स जोड़ी के गायक मनमीत सिंह और पति हरमीत सिंह भी शामिल हैं। मनमीत ने एक भावुक नोट लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवर को खल रही शेफाली की कमी

    मनमीत सिंह ने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिवंगत अभिनेत्री के लिए एक भावपूर्ण नोट लिखा। उन्होंने लिखा, "शांति से आराम करो, शेफ। केवल भगवान ही जानता है कि उसने तुम्हें इतनी जल्दी वापस क्यों बुलाया... तुम्हारे साथ बिताए अद्भुत पलों को हमेशा संजो कर रखूंगा... वाहेगुरु तुम्हारी आगे की यात्रा में तुम्हारे साथ रहे।"

    मुझे यकीन नहीं हो रहा - हरमीत

    इसके साथ ही उनके पूर्व पति हरमीत सिंह ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर के साथ शेफाली के लिए नोट लिखा। हरमीत ने लिखा,"मेरे जीवन के सबसे चौंकाने वाले पलों में से एक। शेफाली के अचानक और असामयिक निधन के बारे में सुनकर मैं पूरी तरह से टूट गया हूं और मुझे यकीन नहीं हो रहा है। हमने बहुत समय पहले एक साथ कुछ खूबसूरत साल बिताए थे- ऐसी यादें जो मैं हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा।"

    तुम जल्दी चली गई - हरमीत

    हरमीत ने शेफाली के माता-पिता, बहन और पति पराग त्यागी को अपनी संवेदनाएं भेजीं। उन्होंने बताया कि वे यूरोप में होने के कारण उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने कहा, "बहुत जल्दी चली गई। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिवार को इस अकल्पनीय समय में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।"

    कौन हैं मीत ब्रदर्स?

    आपको बता दें कि शेफाली जरीवाल की पहली शादी हरमीत सिंह के साथ हुई थी जो मीत ब्रदर्स की जोड़ी में से एक हैं। मीत ब्रदर्स को मैं तेरा ब्वॉयफ्रेंड, बेबी डॉल, पिंक लिप्स और राधे राधे जैसे गानों के लिए जाना जाता है। हरमीत सिंह से तलाक के बाद शेफाली को पराग त्यागी से फिर से प्यार हो गया। समय के साथ शेफाली को पराग त्यागी के प्यार की सच्चाई का एहसास हुआ और करीब चार साल की डेटिंग के बाद 2014 में दोनों ने शादी कर ली।