Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हार्डवेयर ठीक सॉफ्टवेयर खराब...'Shefali Jariwala के निधन पर बोले रामदेव बाबा, बताया क्यों हुई ऐसी दिक्कत?

    एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की मौत के बाद से ब्यूटी ट्रीटमेंट्स को लेकर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक बहस सी छिड़ गई है। इस बहस में अब बाबा रामदेव भी कूद गए हैं। एनडीटीवी से हुई बातचीत में बाबा रामदेव ने आर्टिफिशियल ब्यूटी ट्रीटमेंट्स को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इंसान की उम्र 150 से 200 साल हो सकती है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 03 Jul 2025 06:02 PM (IST)
    Hero Image
    रामदेव बाबा ने शेफाली जरीवाला पर क्या बोला (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शेफाली जरीवाला का मुंबई में 27 जून को अचानक निधन हो गया। एक्ट्रेस 42 साल की थीं और उनकी मौत का कारण कार्डियक एरेस्ट बताया जा रहा है। कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि शेफाली कुछ कॉस्मेंटिक ट्रीटमेंट ले रही थीं जिसकी वजह से ये सब हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे हुआ शेफाली जरीवाला का निधन?

    दरअसल शेफाली के घर में सत्यनारायण की पूजा थी और उन्होंने व्रत रखा हुआ था। शाम को उन्होंने फ्रिज में रखा हुआ खाना खाया जिसके बाद उन्हें दिल का अटैक पड़ा और उनकी मौत हो गई। उनके इस असामयिक निधन से पूरी इंडस्ट्री शॉक्ड है।

    यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala की प्रेयर मीट में बेटी की तस्वीर देख टूट गए पिता, पराग ने ऐसे दिखाई हिम्मत, Video Viral

    अब इस मामले में मशहूर योग साधक रामदेव बाबा ने रिएक्ट किया है। मॉडल-अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रामदेव बाबा ने कहा है कि इंसान के लिए अंदर से मजबूत होना बहुत जरूरी है।

    मेडिकल रिपोर्ट्स में नहीं हुई पुष्टि

    दरअसल उनके अपार्टमेंट से एंटी-एजिंग दवाइयां, स्किन ग्लो टैबलेट और विटामिन सप्लीमेंट मिले थे जिसने सोशल मीडिया पर एक अलग ही बहस छेड़ दी थी। पिछले हफ्ते शेफाली की मौत की खबरें सामने आने के तुरंत बाद यह भी दावा किया गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

    वहीं जब बाबा रामदेव से इस पर अपनी राय रखने के लिए कहा तो उन्होंने हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर का उदाहरण दिया। उन्होंने कथित तौर पर एनडीटीवी से बातचीत में कहा, "हार्डवेयर ठीक था, सॉफ्टवेयर खराब था। लक्षण ठीक थे, सिस्टम खराब था।" उन्होंने कहा, "इस सतही दिखावे में अंतर है। एक जैसा दिखना और एक होना अलग-अलग बातें हैं।"

    रामदेव बाबा ने क्या रखी राय?

    बातचीत के दौरान, उन्होंने अच्छे और सेहतमंद खाने की आदतों पर भी बात की। उन्होंने बताया कि किस तरह से अच्छे खाने की आदतें किसी व्यक्ति की आयु बढ़ा सकती हैं। कथित तौर पर, उन्होंने बताया कि सामान्य मानव जीवन 150-200 वर्ष होता है, न कि 100 वर्ष। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि मनुष्यों ने अपने मस्तिष्क, हृदय, आंखों और लिवर पर बहुत अधिक दबाव डाला है। उन्होंने यह भी कहा कि 100 वर्षों में खाया जाने वाला भोजन मनुष्य केवल 25 वर्षों में खा रहा है।

    यह भी पढ़ें: 'हमने काफी देर तक...' Shefali Jariwala के निधन के बाद पूर्व पति Harmeet Singh को याद आई आखिरी मुलाकात