Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खिलौना क्यों बना रखा है' घरवाली और बाहरवाली में कैसे फंसे थे Shatrughan Sinha? खुद खोले राज

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 05:30 PM (IST)

    सभी को खामोश करने वाले अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अपने अफेयर की चर्चाओं को चाहकर भी नहीं रोक पाते हैं। पूनम सिन्हा से शादी के बंधन में बंधे करीब 45 साल हो चुके हैं। लेकिन आज भी अभिनेता के लव लाइफ से जुड़े पुराने किस्से चर्चा में रहते हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने खुद को घरवाली और बाहरवाली के बीच फंसा हुआ कैसे पाया था।

    Hero Image
    शत्रुघ्न शिन्हा ने खोला लव ट्रायंगल में फंसने का राज (Image Credit- Instagram, Imdb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमतौर पर कोई खामोश या चुप रहने के लिए कहता है तो स्वभाविक तौर पर गुस्सा आता है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के खामोश कहने के अंदाज को फैंस बेहद पसंद करते हैं। एक्टर की उपस्थिति जिस भी इवेंट में होती है, वहां पर लोग उन्हें एक बार इस डायलॉग को बोलने के लिए जरूर कहते हैं। बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने का रिकॉर्ड भी अभिनेता के नाम हैं। इतना ही नहीं, वह पर्सनल लाइफ को लेकर भी बेबाक अंदाज में बात करते हैं। आज बात उस किस्से के बारे में कर रहे हैं, जब उन्होंने पत्नी के होते हुए एक पॉपुलर एक्टर को डेट किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी सिनेमा में शॉटगन और बिहारी बाबू के नाम से शत्रुघ्न सिन्हा जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वह भी लव ट्रायंगल का हिस्सा रह चुके हैं। खास बात है कि अभिनेता को अपनी इस बात का पछतावा भी होता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि उन्होंने किस एक्ट्रेस को डेट किया और खुद को घरवाली और बाहरवाली के बीच फंसा हुआ कैसे पाया था।

    लव ट्रायंगल का हिस्सा रहे हैं शत्रुघ्न

    लहरें रेट्रो को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने कबूल किया कि वह एक समय में ही पत्नी पूनम और एक्ट्रेस रीना रॉय के साथ रिश्ते में रह चुके हैं। अभिनेता का कहना है कि लव ट्रायंगल का असर महिला के साथ बीच में फंसे पुरुष के ऊपर भी काफी ज्यादा पड़ता है। एक्टर का मानना है कि पत्नी पूनम सिन्हा ने एक बेहतर इंसान बनाने में उनकी मदद की है। 

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 'मैंने अपनी मां की सुनी, लेकिन मेरी बेटी ने क्या किया...' Sonakshi Sinha की मां ने दामाद पर कसा तंज

    शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना का नाम लेने से मना कर दिया। हालांकि, उनकी बातचीत के अंदाज से पता चल गया कि वह उनके बारे में ही बात कर रहे हैं। एक्टर ने कहा, 'मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा। मुझे उनसे काफी प्यार मिला है और मैंने जिंदगी के प्रति उनसे काफी कुछ सीखा है।'

    इस बात का लगता था शत्रुघ्न को बुरा

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि 'जब कोई नेक दिल इंसान एक साथ दो रिश्तों में होता है, तो उसका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है। व्यक्ति ऐसे में खुद को दोषी मानने लगता है। जब प्रेमिका के साथ बाहर होते हैं तो अपनी पत्नी के लिए बुरा महसूस होता है। वहीं, जब घर में पत्नी के साथ होते हैं तो प्रेमिका के लिए दोषी महसूस करते हैं। ऐसा लगता है कि उसको खिलौना बनाकर क्यों रखा है।'

    Photo Credit- Instagram

    स्टारडम नहीं संभाल पाए थे शत्रुघ्न

    शत्रुघ्न सिन्हा की खास बात है कि वह अपनी गलती को स्वीकार करना जानते हैं और उनकी यही बात उन्हें दिग्गज अभिनेता बनाती है। एक्टर ने कहा, 'मैंने अपनी जिंदगी में काफी गलतियां की हैं। पटना से आए लड़के के लिए स्टारडम बड़ी बात थी। इंडस्ट्री की चमक-धमक को देखकर मैं थोड़ा खो गया था और स्टारडम से निपटने का तरीका नहीं जानता था। हालांकि, मेरी पत्नी पूनम के जिंदगी में आने के बाद काफी बदलाव हुआ और उन्होंने मुझे संभालने में काफी मदद की।'

    ये भी पढ़ें- 'हमारी बेटी दूध जैसी गोरी...वो बिहारी गुंडा...' Poonam की मां ने कर दिया था Shatrughan Sinha को रिजेक्ट