Mumtaz का नाम सुनते ही इस एक्टर ने छोड़ दी थी फिल्म, हीरोइन को बताया था बी ग्रेड एक्ट्रेस
70 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री के तौर पर मुमताज (Mumtaz) को जाना जाता है। अपने समय में उन्होंने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ मूवीज में काम किया। लेकिन एक एक्टर ऐसा भी था जिसने मुमताज संग स्क्रीन साझा करने से मना दिया। इतना नहीं उन्हें बी ग्रेड एक्ट्रेस बता दिया था। आइए मामले को पूरा जानते हैं।
एंंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुमताज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की वो अदाकारा रही हैं, जिन्होंने 60 से लेकर 70 के दशक में अपनी शानदार अदाकारी से सिनेमा में राज किया। बेबाक खूबसूरती और कमाल की एक्टिंग के दम पर उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में भी दीं।
लेकिन एक फिल्म ऐसी रही, जिसमें मुमताज (Mumtaz) के साथ काम करने के लिए इस अभिनेता ने साफ मना कर दिया था। आइए जानते हैं कि वो कौन सी मूवी थी और किस एक्टर ने मुमताज संग स्क्रीन शेयर करने की वजह से फिल्म छोड़ दी।
इस एक्टर ने छोड़ी थी मुमताज की ये फिल्म
सिनेमा जगत में 70 का दशक बेहतरीन अदाकाराओं के नाम रहा था। जिनमें हेमा मालिनी, जया बच्चन और परवीन बाबी जैसी कई मशहूर एक्ट्रेस के करियर को उड़ान मिली। मुमताज भी इस लीग अभिनेत्री थी और 70 के दशक में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं। उनमें से एक मूवी सच्चा झूठा थी, जिसमें वह सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ नजर आई थीं।
ये भी पढे़ं- Throwback Thursday: राजेश खन्ना नहीं, इस एक्टर संग खूबी जमी थी Mumtaz की जोड़ी, कौन था एक्ट्रेस का लकी मैन?
आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार सच्चा झूठा के लिए राजेश मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। दरअसल शशि कपूर को इस फिल्म के लिए पहले ऑफर मिला था। लेकिन जब उनको ये पता लगा कि इस मूवी में उनके साथ को-स्टार के तौर पर मुमताज मौजूद होंगी, तो उन्होंने सच्चा झूठा को मना कर दिया।
शशि के अनुसार मुमताज उस वक्त इंडस्ट्री में स्टंट वुमेन और उनकी पहचान बी ग्रेड एक्ट्रेस की तरह थी। इस लिहाज से सिनेमा में अपना खास मुकाम हासिल करने वाले शशि कपूर किसी भी हाल ही में मुमताज के साथ काम करना नहीं चाहत थे।
सच्चा झूठा रही सुपरहिट
बेशक शशि कपूर ने सच्चा झूठा का हिस्सा नहीं बने। लेकिन राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी ने मिलकर इस मूवी के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। इतना ही नहीं सच्चा झूठा 1970 की सबसे सफल मूवीज में से एक रही। बाद में 1974 में आकर आपकी कसम फिल्म से भी मुमताज और राजेश ने फैंस के दिलों को जीता।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
मुमताज की टॉप मूवीज
बतौर एक्ट्रेस 1958 और 1990 तक सिनेमा जगत में एक्टिव रही थीं। इस दौरान उन्होंने कई यादगार मूवीज से अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा।
-
बागी
-
रुस्तम-ए-हिंद
-
हमराज
-
दो दुश्मन
-
आग
-
दो रास्ते
-
सच्चा झूठा
-
अपना देश
-
लोफर
-
आपकी कसम
-
रोटी
ऐसे अन्य कई तमाम फिल्मों के जरिए मुमताज को हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस की पहचान मिली।
ये भी पढ़ें- नये साल की शुरुआत होगी हॉरर कॉमेडी के साथ, Love Is Forever लेकर आएंगे Ruslaan Mumtaz
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।