नये साल की शुरुआत होगी हॉरर कॉमेडी के साथ, Love Is Forever लेकर आएंगे Ruslaan Mumtaz
रुसलान मुमताज की फिल्म लव इज फॉरएवर अगले साल जनवरी में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है। इसके बाद से दर्शकों की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसकी कहानी अन्य फिल्मों से बहुत ही अलग होने वाली है। फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में इस समय हॉरर फिल्मों दौर चल रहा है। साल 2024 की रिलीज फिल्मों पर नजर डाले तो ‘मुंज्या’ ‘स्त्री 2’ और भूल भुलैया 3 को दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब नए साल की शुरुआत भी एक और हॉरर बॉलीवुड फिल्म के साथ हो रही है। इसका नाम 'लव इज फॉरएवर'(Love is forever) है।
हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इसका फर्स्ट लुक जारी किया है। सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी बॉलीवुड फिल्म 'लव इज फॉरएवर' 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज किया जाएगा।
कब रिलीज हो रही फिल्म?
एस .श्रीनिवास के निर्देशन में बनी फिल्म 'लव इज फॉरएवर' एक हॉरर ड्रामा फिल्म है जिसे रिद्धि सिद्धि फिल्म वितरक कंपनी रिलीज कर रही है। इस फिल्म में दो गाने हैं। पहला सॉन्ग अल्तमश फरीदी और मधुश्री ने तो दूसरा गाना जावेद अली ने गाया है। फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: जब मुमताज ने बचाई थी Rajesh Khanna की जान! शूटिंग के दौरान सुपरस्टार के लिए मसीहा बनी थीं एक्ट्रेस
क्या होगी फिल्म की कहानी?
बात करें फिल्म की कहानी की तो इसकी कहानी सामान्य स्टोरी से काफी होने वाली है। इसमें सस्पेंस, थ्रिलर,लव, हॉरर और कॉमेडी का भरपूर मिश्रण देखने देखने को मिलेगा। एक प्रेम कहानी एक हॉरर थ्रिलर की तरफ कैसे बढ़ती है ये आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा। बीच बीच में इसमें कई रोमांचक मोड भी आएंगे।
फिल्म में नजर आएंगे रुसलान मुमताज
फिल्म की कहानी तीन नायकों के रहस्यमई किरदार के इर्द गिर्द घूमेगी। फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें रुसलान मुमताज (रोहित मेहरा) और कर्णिका मंडल (सिमरन चोपड़ा) के किरदार में नजर आएंगी। इनके अलावा राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान, गार्गी पटेल, गरिमा अग्रवाल, जावेद हैदर, सलीम मुनव्वर, मोहम्मद सलीम मुल्लानवर और चंद्रप्रकाश ठाकुर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म लव इज फॉरएवर के निर्देशक एस श्रीनिवास हैं। देव चौहान इसके म्यूजिक डायरेक्टर हैं तो वहीं राशिद कानपुरी ने इसकी कहानी लिखी है।
रुसलान मुमताज अभिनेत्री अंजना मुमताज के बेटे हैं। बॉलीवुड में उन्होंने अपनी शुरुआत साल 2007 में फिल्म MP3-मेरा पहला पहला प्यार से की थी।
यह भी पढ़ें: Mumtaz Throwback: शम्मी कपूर का ठुकराया प्रपोजल, बाद में चला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, जानें मुमताज का ये किस्सा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।