Phir Hera Pheri के 'तोतला सेठ' की बेटी को नहीं मिला स्टारडम, महज 3 मूवीज के बाद छोड़ दिया बॉलीवुड
Sharat Saxena Daughter बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के स्टार किड्स को लेकर हम लगातार आपको ताजा जानकारी दे रहे हैं। इस सीरीज में अगला नाम दिग्गज अभिनेता शरत सक्सेना का नाम शामिल हो रहा है। शरत की बेटी ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने की कोशिश की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शरत सक्सेना हिंदी सिनेमा के उन अभिनेताओं में से एक हैं, जो पर्दे पर हर किस्म का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। एक वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर वह नेगेटिव रोल से लेकर कॉमेडी भूमिका के लिए फेमस हैं। फिर हेरा फेरी के तोतला सेठ के रूप में फैंस उनको बहुत अधिक पसंद करते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरत की एक बेटी (Sharat Saxena Daughter) भी है, जो उनकी तरह फिल्मी दुनिया में किस्मत अजमाने आई। हालांकि, अपने पिता की तरह उनको स्टारडम नहीं मिला। खास बात ये रही कि वह सलमान खान की एक मूवी में भी नजर आई थीं।
शरत सक्सेना की बेटी कौन
करीब 5 दशकों से बतौर अभिनेता शरत सक्सेना बॉलीवुड में एक्टिव हैं। उनके दमदार अभिनय का कोई मुकाबला नहीं है। 250 से अधिक फिल्में करने वाले शरत ने करियर के पीक पर शोभा सक्सेना संग शादी रचाई और इसके कुछ सालों बाद उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम वीरा सक्सेना (Veera Saxena) रखा। वीरा ने भी अपने पापा की तरह फिल्म लाइन में करियर बनाने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें- कौन है सिनेमा के खलनायक Sadashiv Amrapurkar की बेटी? इंडस्ट्री में पिता का नाम कर रही है रोशन
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
हालांकि, एक स्टार किड होने के बावजूद वीरा को वो शोहरत नहीं मिली, जिसका उन्होंने सपना देखा। साल 2015 में एक्टर गुलशन दवैया की फिल्म हंटर से वीरा सक्सेना ने बतौर एक्ट्रेस अपने करियर का आगाज किया। डेब्यू मूवी में उनकी एक्टिंग को सभी ने सराहा। लेकिन वह उतनी बड़ी छाप नहीं छोड़ पाईं, जिसकी उनको उम्मीद रही।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
वीरा के लिए सबसे बड़ा ब्रेक साल 2018 में आया, जब उनको मेगा सुपरस्टार और शरत सक्सेना के अजीज दोस्त सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म रेस 3 मिली। इस मूवी में वीरा साइड रोल में नजर आई थीं। न तो सलमान की ये फिल्म चली और न ही शरत की बेटी का एक्टिंग करियर।
3 फिल्मों के बाद छोड़ दिया बॉलीवुड
बतौर अभिनेत्री वीरा सक्सेना को आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म वन्स ए ईयर में देखा गया था। इस लिहाज से बीते 6 साल से सिल्वर स्क्रीन पर वीरा की झलक देखने को नहीं मिली है। ऐसे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि महज 3 मूवीज को करने के बाद वीरा सक्सेना ने एक्टिंग से तौबा कर लिया है और बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।