Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dilip Kumar की नातिन ने सिनेमा में अजमाई किस्मत! 20 साल के करियर के बाद भी नहीं मिला स्टारडम

    Updated: Sun, 25 May 2025 07:10 PM (IST)

    Dilip Kumar साहब सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता के तौर पर हर किसी के दिल में बसते हैं। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि उनकी एक नातिन (Dilip Kumar Granddaughter) भी है जो एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने आईं। आइए जानते हैं कि यहां किस अभिनेत्री का जिक्र हो रहा है।

    Hero Image
    दिलीप कुमार और उनकी नातिन (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत के सबसे उम्दा कलाकार के तौर पर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को जाना जाता है। ट्रेजडी किंग की असल जिंदगी की कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं रही। खासतौर अभिनेत्री और उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) संग लव स्टोरी के चर्चे खूब रहे हैं। लेकिन आज हम यहां दिलीप साहब की एक नातिन के बारे में जिक्र कर रहे हैं, जो सिनेमा जगत में एक्टिव हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभिनेत्री का रिश्ता दिलीप कुमार सीधे तौर पर नहीं बल्कि सायरा बानो की तरफ से है। आइए इस लेख में जानते हैं कि यहां किस अदाकारा के बारे में जिक्र किया जा रहा है। 

    दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन कौन?

    रियल लाइफ में सायरा बानो और दिलीप कुमार की कोई संतान नहीं थी। लेकिन सायरा की एक भतीजी हैं, जिनका शाहीन बानो है और वह सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस रही हैं। शाहीन की एक बेटी हैं, जिनका नाम सायशा सहगल है। सायशा अपनी मां के रिश्ते के आधार पर सायरा बानो की नातिन लगती हैं और इसी तर्ज पर दिलीप साहब उनके फूपोनाना यानी दादा लगे।

    ये भी पढ़ें- Mohammed Rafi का बेटा असल जिंदगी में निकला उस्ताद, पिता की लेगसी को ऐसा बढ़ा रहा है आगे

    सायशा ने फिल्मी दुनिया में अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए साल 2005 में साउथ सुपरस्टार सूर्या की सुपरहिट फिल्म गजनी से डेब्यू किया। बतौर बाल कलाकार सायशा सहगल इस फिल्म में एक छोटे बच्चे की भूमिका में नजर आई थीं। हालांकि, उनके लिए बड़ा ब्रेकथ्रू नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्कीनेनी की फिल्म अखिल रही, जिसे 2015 में रिलीज किया गया। 

    पिछले 20 सालों से सायशा फिल्मी जगत में एक्टिव हैं और इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड से ज्यादा साउथ सिनेमा में अपनी कमाल की अदाकारी की छाप छोड़ी है। उनकी कुछ पॉपुलर मूवीज के नाम इस प्रकार हैं-

    • गजनी

    • अखिल

    • वनमगन

    • कप्पन 

    • पुथु थाला

    इस तरह से अब तक सायशा सहगल करीब 11 मूवीज में काम करती हुई नजर आ चुकी हैं। 

    बॉलीवुड में इस मूवी से किया डेब्यू

    साउथ सिनेमा के अलावा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी सायशा सहगल अपनी किस्मत अजमा चुकी हैं। सुपरस्टार अजय देवगन की मूवी शिवाय के जरिए साल 2016 में उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री मारी थी। हालांकि, अपनी मां और दादी की तुलना में साशया को हिंदी सिनेमा में जगत में वो शोहरत नहीं मिल पाई, जिसकी वह हकदार थीं। बता दें कि सायशा ने साल 2019 में एक्टर आर्य के साथ शादी रचाई और अब वह एक बच्चे की मां भी हैं। 

    ये भी पढ़ें- पर्दे पर बने Meena Kumari के छोटे भाई, एक्टिंग ऐसी की धर्मेंद्र को पछाड़ जीता लिया था नेशनल अवार्ड