Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohammed Rafi का बेटा असल जिंदगी में निकला उस्ताद, पिता की लेगसी को ऐसा बढ़ा रहा है आगे

    Updated: Sun, 25 May 2025 04:41 PM (IST)

    Mohammed Rafi Son सिनेमा जगत के लीजेंड गायक मोहम्मद रफी साहब को भला कौन भूल सकता है। बेशक वह इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी मधुर आवाज में मौजूद गीत आज भी दिल को सुकून पहुंचाते हैं। आज इस लेख में हम आपको रफी साहब के उस बेटे के बारे में बता रहे हैं जो पिता की लेगेसी को आगे बढ़ा रहा है।

    Hero Image
    मोहम्मद रफी और उनका परिवार (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) सिनेमा जगत के वो फनकार रहे, जिनकी मधुर आवाज की चमक आज भी बरकरार है। बेशक रफी साहब हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके शानदार गीत अमर हैं और फैंस के फेवरेट माने जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मी सितारों के स्टार किड्स के बारे में तो खूब बातें होती हैं, लेकिन आज हम आपको लीजेंड सिंगर मोहम्मद रफी के उस बेटे (Mohammed Rafi Son) के बारे में बताने जा रहे हैं जो पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहा है। आइए जानते हैं किस तरह से वह अपने पिता का नाम रोशन कर रहा है। 

    कौन है मोहम्मद रफी का बेटा

    मोहम्मद रफी का निजी जीवन उनके करियर की तरह चर्चा में रहा था। जिसकी बड़ी वजह उनकी दो शादियां और 7 संताने थीं। रफी साहब की पहली शादी बशीरा बानों के साथ 13 साल की उम्र में हुई थी, जो ज्यादा लंबी नहीं चली। हालांकि, इस शादी से उनका एक बेटा हुआ, जिसका नाम सईद था। इसके बाद 19 साल की उम्र में आकर मोहम्मद रफी ने बिलकिस बानो साहिबा के साथ दूसरा निकाह किया। साहिबा से उनको 6 संताने हुईं, जिनमें 3 बेटे और तीन बेटियां शामिल रहीं। 

    ये भी पढ़ें- Prem Chopra का दामाद बॉलीवुड में करता है राज, बॉक्स ऑफिस पर दे चुका 200 करोड़ की दो फिल्में

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    बिलकिस और रफी के सबसे छोटे बेटे का शाहिद मोहम्मद रफी है, जो मौजूदा समय में अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहा है और उनकी संपत्ति की देखभाल कर रहे हैं। शाहिद मुंबई में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते हैं, पिता मोहम्मद रफी की तरह वह भी एक पेशेवर गायक हैं। इतना ही नहीं रफी साहब का पोता फुजैल रफी एक संगीतकार है और अपने दादा का नाम रोशन करना चाहता है। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    साल 2010 में शाहिद रफी ने मोहम्मद रफी के नाम से एक संगीत संस्थान का चालू किया, जिसका नाम मोहम्मद रफी म्यूजिकल इंस्टीट्यूट है। मुंबई में मौजूद इस संस्थान में लोगों को संगीत और गायकी की बारीकों को बखूबी सिखाया जाता है। शाहिद और फुजैल इसको चलाते हैं, टैलेंट को निखारते हैं।

    रफी साहब के बच्चों में कौन

    जैसा कि आपको बताया गया कि दो पत्नियों से मोहम्मद रफी की कुल संताने हुईं। जिनमें बेटे सईद, खालिद, हामिद और शाहिद रफी के नाम शामिल थे। शाहिद के बाकी तीन बड़े भाई अब इस दुनिया में नहीं हैं। जबकि उनकी तीन बहनें और हैं, जिनके नाम परवीन, नसरीन और यास्मीन अहमद हैं। हालांकि, इनके बारे में इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं हैं। 

    ये भी पढ़ें- 100 फिल्में करने वाले Prem Nath का बेटा बड़े पर्दे पर रहा था फ्लॉप, टीवी पर सुपरस्टार बनकर खूब कमाया नाम