जब Saira Bano ने बनाया था दर्शकों को April Fool, 61 साल पहले शुरू हुआ था बॉलीवुड में मूर्ख बनाने का ट्रेंड
1 अप्रैल एक ऐसी तारीख है जहां कोई भी एक-दूसरे की बातों पर भरोसा करने से डरता है। वजह ये है कि इस दिन को अप्रैल फूल डे के रूप में मनाया जाता है। अब जब बात इस तरह के दिन की हो और बॉलीवुड से उसका कनेक्शन न हो ऐसा कैसे हो सकता है। क्या आपको पता है कि अप्रैल फूल पर पूरी की पूरी फिल्म आ चुकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्कूल के दिनों से ही सभी को अपने दोस्तों को अप्रैल फूल बनाने में बड़ा मजा आता था। सिर्फ बचपन के दिनों तक ही नहीं, बल्कि कॉपरेट लाइफ में भी दोस्त और को-वर्कर इस तारीख को एक-दूसरे के साथ ऐसे-ऐसे मजाक कर जाते हैं, जिनसे कभी-कभी लोग तिलमिला उठते हैं। बचपन में जब मजाक के बाण लोग एक-दूसरे पर चलाते थे,तो 'अप्रैल फूल बनाया, तो उनको गुस्सा आया' इस गाने को जरूर गुनगुनाते थे।
बॉलीवुड का स्पेशल दिनों से कनेक्शन काफी पुराना है। दीवाली हो या होली, या फिर क्रिसमस फिल्मों में फेस्टिवल की झलक देखने को मिलती है। अप्रैल फूल मनाना तो हिंदी सिनेमा में 61 साल पहले ही शुरू हो गया था। अप्रैल फूल पर तो निर्देशक सुबोध मुखर्जी पूरी की पूरी फिल्म बना चुके हैं। खास बात ये है कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। कौन सी मूवी में फिल्माया गया था 'अप्रैल फूल बनाया, तो उनको गुस्सा आया' गाना और क्या था मुर्ख बनाने वाली इस फिल्म का टाइटल, नीचे पढ़ेंगे पूरी डिटेल्स:
1964 में आई थी अप्रैल फूल पर बनी फुल फ्लेज फिल्म
61 साल पहले ही अप्रैल फूल का चलन बॉलीवुड में शुरू हो गया था। 1964 में एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसका टाइटल था 'अप्रैल फूल'। फिल्म के निर्देशन की कमान उस समय के मशहूर डायरेक्टर सुबोध मुखर्जी ने संभाली थी । मूवी में सायरा बानो और बिस्वजीत ने मुख्य भूमिका अदा की थी।
Video Credit- Youtube
इस फिल्म में ही अप्रैल फूल का सबसे लोकप्रिय गाना 'अप्रैल फूल बनाया तो उनको गुस्सा आया' फिल्माया गया था, जिसे मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज दी थी। फिल्म का ये गाना बहुत ही लोकप्रिय हुआ और आज भी लोग जब एक-दूसरे से मजाक करते हैं, तो यही गाना दोहराते हैं।
यह भी पढ़ें: ईद पर Saira Banu को आई दिलीप कुमार की याद, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखी दिल की बात
अप्रैल फूल के और भी गाने जैसे 'आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने', 'उनकी पहली नजर क्या असर कर गई' भी काफी पसंद किए गए थे। फिल्म के सभी गानों को लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी ने गाया था। शंकर जयकिशन ने फिल्म का म्यूजिक दिया था।
क्या थी इस फिल्म की कहानी?
इस फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की थी, जो एक अमीर बाप का बेटा है। वह आलसी स्वभाव का है, लेकिन उसे मजाक करना बेहद पसंद है। खास तौर पर अपने पसंदीदा दिन अप्रैल फूल डे पर। अशोक के जोक्स की वजह से उसकी दोस्ती मधु (Saira Bano) से हो जाती है और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल जाती है।
Photo Credit- Imdb
हालांकि, एक बार उनका मजाक उन पर ही इतना भारी पड़ जाता है कि वह एक इंटरनेशनल गिरोह के निशाने पर आ जाते हैं। खुद और परिवार की सेफ्टी के लिए वह क्या-क्या करते हैं, यही मूवी में आगे दिखाया गया है। अप्रैल फूल का बजट 40 लाख रुपए तक था, जबकि उस समय में फिल्म ने 95 लाख रुपए तक का कलेक्शन किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।