सायरा बानो के परिवार के कहने पर Dilip Kumar ने उनके साथ काम करने से किया था मना, 4 फिल्मों से कर दिया था रिजेक्ट
दिलीप कुमार और सायरा बानो (Saira Banu) की जोड़ी को बॉलीवुड की एवरग्रीन जोड़ी में गिना जाता है। सायरा जब 22 साल की थीं तब उन्होंने खुद से उम्र में 20 साल बड़े दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से शादी कर ली थी। दीवानगी तो ऐसी थी कि टीवी पर साहब को देखकर वो उनसे शादी करने का मन बना चुकी थीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब सायरा बानो सिर्फ 12 साल की थीं, तब उन्हें दिलीप कुमार की स्क्रीन इमेज से प्यार हो गया था। उन्होंने तभी फैसला कर लिया था कि वह उनसे शादी करेंगी। सायरा उस समय लंदन में रहती थीं और उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानती भी नहीं थीं। इसके बाद उन्होंने खुद भी एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया।
परिवार वालों ने बनाया था प्लान
सायरा का परिवार उनके इस फैसले के खिलाफ था। उनके परिवार के सदस्य, दिलीप कुमार को पहले से जानते थे इसलिए उन्होंने दिलीप कुमार से कहा कि वो सायरा को इंडस्ट्री में आने के लिए हतोत्साहित करें। इस दौरान दिलीप ने उनके साथ कुछ फिल्मों में काम करने से इनकार कर दिया ताकि वह निराश हो जाएं।
यह भी पढ़ें: बीमारी के बाद Dilip Kumar की पत्नी Saira Banu का चलना-फिरना हुआ मुश्किल, एक्ट्रेस ने बताया- अब कैसी है हालत
एक बेहतरीन डांसर भी थीं सायरा बानो
सायरा बानो को इंडस्ट्री ना केवल अपनी एक्टिंग के लिए जाना जाता है बल्कि वह एक टैलेंटेड डांसर भी थीं। सायरा बानो ने साल 1961 में शम्मी कपूर के साथ फिल्म जंगली से डेब्यू किया था। दो दशक के करियर में उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया। आज भी लोग उन्हें फिल्म पड़ोसन में निभाए किरदार के लिए याद करते हैं।
सायरा को उनके साथ राम और श्याम के लिए उनकी हीरोइन का ऑफर आया था लेकिन दिलीप कुमार ने ये कहकर इसके लिए मना कर दिया कि दोनों की जोड़ी पर्दे पर अच्छी नहीं दिखेगी। इतना ही नहीं खुद आरजे अनमोल ने भी इस बात का खुलासा किया था कि दिलीप कुमार ने 4 फिल्मों से सायरा बानो को रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि उनका मानना था कि वह पर्दे पर बहुत छोटी लगती हैं और लोग उनकी जोड़ी को एक्सेप्ट नहीं करेंगे।
20 साल बड़े दिलीप कुमार से की शादी
दिलीप कुमार और सायरा बानो ने 11 अक्टूबर, 1966 को शादी की थी। उस वक्त सायरा 22 साल की थीं और दिलीप 44 वर्ष के थे। उनकी शादी पचास वर्षों से अधिक समय तक चली। 7 जुलाई, 2021 को दिलीप कुमार का निधन नहीं हो गया। दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की एवरग्रीन जोड़ी में शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।