Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है सिनेमा के खलनायक Sadashiv Amrapurkar की बेटी? इंडस्ट्री में पिता का नाम कर रही है रोशन

    Updated: Mon, 26 May 2025 03:19 PM (IST)

    Sadashiv Amrapurkar Daughter हिंदी सिनेमा के फेमस खलनायक रहे एक्टर सदाशिव अमरापुरकर को भला कौन भूल सकता है। बेशक आज वो इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी बेटी सिनेमा जगत में अपने पिता का नाम रोशन कर रही हैं। आइए जानते हैं कि वह कौन हैं और किस तरह से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।

    Hero Image
    सदाशिव अमरापुरकर की बेटी कौन (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सदाशिव अमरापुरकर बेशक आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन सिनेमा जगत में बतौर एक्टर उन्होंने जो छाप छोड़ी है, उसका कोई मुकाबला नहीं है। खासतौर पर नेगेटिव रोल में सदाशिव का कोई तोड़ नहीं था और वह एक खलनायक के रूप में फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम रहे। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम रीमा सदाशिव अमरापुरकर है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमा जगत में अपने पिता की लेगसी को रीमा बखूबी आगे बढ़ा रही हैं। हालांकि, वह एक्टिंग की दुनिया से कोई नाता नहीं रखती हैं, लेकिन फिर भी वह इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, कैसे आइए इस लेख में जानते हैं। 

    सदाशिव अमरापुरकर की बेटी रीमा

    साल 1973 में सदाशिव अमरापुरकर ने सुनंदा कर्मारकर के साथ शादी रचाई। इसके कुछ सालों बाद उनके परिवार में एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम रीमा रखा गया। एक बेहतरीन एक्टिंग करियर के बाद साल 2014 में सदाशिव अमरापुरकर का निधन हो गया। हालांकि, इससे पहले बतौर स्टार किड रीमा ने अपना करियर ऑफ द कैमरा अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरू कर दिया।

    ये भी पढ़ें- Dilip Kumar की नातिन ने सिनेमा में अजमाई किस्मत! 20 साल के करियर के बाद भी नहीं मिला स्टारडम

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    जी हां रीमा अमरापुरकर एक्ट्रेस नहीं बल्कि निर्देशन के क्षेत्र में अपने पिता का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कई पॉपुलर हिंदी मूवीज में ऑफ द कैमरा अहम जिम्मेदारी संभाली है। आइए जानते हैं रीमा की कुछ पॉपुलर मूवीज के बारे में-

    • बाबुल (Baabul-2006) अस्सिटेंट डायरेक्टर

    • धमाल (Dhamaal-2007) अस्सिटेंट डायरेक्टर

    • अरा अरा आबा आता तेरी थाम्बा (Ara Ara Aaba Aata Teri Thamba- 2008) निर्देशक

    फोटो क्रेडिट- रीमा अमरापुरकर वेबसाइट

    हालांकि, इसके बाद फिल्म लाइन में उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। लेकिन बड़ी बखूबी से अपनी विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश की। खासतौर पर सदाशिव के देहांत के बाद से रीमा ने अपनी मां और परिवार को भी संभाला है। 

    पॉडकास्ट चलाती हैं रीमा

    हिंदी और मराठी सिनेमा में बतौर फिल्ममेकर अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के बाद अब रीमा अमरापुरकर एक यूट्यूब चैनल पर पॉडकास्ट चलाती हैं। जिसका नाम एमयू. पो. मनोरंजन (MU. PO. Manoranjan) है। उनके इस चैनल पर 13.5k सब्सक्राइबर भी मौजूद हैं, फिल्मी दुनिया की तमाम हस्तियों के साथ वह पॉडकास्ट करती हुईं नजर आती हैं। 

    ये भी पढ़ें- 100 फिल्में करने वाले Prem Nath का बेटा बड़े पर्दे पर रहा था फ्लॉप, टीवी पर सुपरस्टार बनकर खूब कमाया नाम