Cocktail 2 के सेट से लीक हुआ शाहिद कपूर और कृति सेनन का वीडियो, रश्मिका मंदाना के लुक ने खींचा ध्यान
Cocktail 2 Movie शाहिद कपूर और कृति सेनन एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों कॉकटेल 2 में दिखाई देंगे और उन्होंने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है। हाल ही में फिल्म के सेट से शाहिद और कृति का वीडियो लीक हुआ है जिसमें दोनों कमाल के लग रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 13 साल बाद होमी अदजानिया कॉकटेल का सीक्वल (Cocktail Sequel) लेकर लौट रहे हैं लेकिन नई स्टार कास्ट के साथ। साल 2012 में रिलीज हुई कॉकटेल में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी और गाने खूब पसंद किए गए थे। अब फिल्म का सीक्वल आ रहा है।
कॉकटेल 2 (Cocktail 2) में शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना और कृति सेनन लीड रोल निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। फिल्म के सेट से तीनों स्टार्स की झलकियां सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है।
इटली से लीक हुए कॉकटेल 2 के वीडियोज
कॉकटेल 2 की शूटिंग इस वक्त इटली में हो रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से बिहाइंड द सीन के वीडियोज लीक हो गए हैं। एक वायरल वीडियो में सेट पर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) कूल लुक में दिखाई दे रहे हैं। दोनों सड़क किनारे एक अहम सीन शूट करते हुए दिख रहे हैं। शाहिद लाल और सफेद प्रिंट वाली शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए हैं, जबकि कृति रंगीन शर्ट और फ्रिंज वाली स्कर्ट के साथ बिकिनी टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
यह भी पढ़ें- 'कार्य प्रगति पर है...' Cocktail 2 के निर्माता को मिली अपनी दूसरी हीरोइन, अलग अंदाज में शेयर की तस्वीर
#ShahidKapoor and #KritiSanon shooting for #Cocktail2 in Italy! ❤️🔥 pic.twitter.com/GkEDOwCxAf
— CINEINFINITY (@cine_infinity) September 17, 2025
अलग लुक में दिखाई दीं रश्मिका
कॉकटेल 2 की हीरोइन रश्मिका मंदाना की भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो कॉकटेल 2 के सेट की बताई जा रही हैं। फैन पेज से शेयर की गईं फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "आखिरकार रश्मिका मंदाना का कॉकटेल 2 फिल्म का लुक सामने आ गया है। मुझे लगता है कि इस फिल्म में उनका हेयरकट अलग होने की वजह से वे पहले से अलग दिख रही हैं। मैं उनके और भी लुक्स देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।" इन तस्वीरों में वह ऑरेंज कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।
Finally #RashmikaMandanna 's look unveiled from #Cocktail2 😍💫
I would say that she's looking different bcz of the haircut in this movie...i am so excited to see more leaks hehehe 😋♥️#KritiSanon #ShahidKapoor pic.twitter.com/ahe5bolToU
— ʀᴀꜱʜᴍɪᴋᴀ ꜰᴀɴ ᴜᴍᴀɪᴅ💕 (@rashmikasreign) September 17, 2025
कब रिलीज होगी कॉकटेल 2?
कॉकटेल 2 में पहली बार रश्मिका मंदाना शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। वहीं कृति सेनन ने शाहिद के साथ पहले भी काम किया है और उनकी केमिस्ट्री को सराहा भी गया था। यह फिल्म कब रिलीज होगी, अभी तक तारीख सामने नहीं आई है। मगर ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म शायद 2026 में आ सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।