Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृति सेनन के बाद Cocktail 2 में एक और खूबसूरत हसीना की हुई एंट्री, Shahid Kapoor के साथ दिखेगा लव ट्रायंगल

    2012 में रिलीज हुई हिट फिल्म कॉकटेल का सीक्वल आ रहा है। सैफ अली खान दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी सीक्वल का हिस्सा नहीं हैं। खबर है कि फिल्म में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। कृति सेनन का नाम तो पहले ही सामने आ गया था। अब एक और हीरोइन की एंट्री की खबर आई है। जानिए वो कौन हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 08 Apr 2025 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    कॉकटेल 2 में दिखेगी ये अभिनेत्री। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 13 साल बाद कॉकटेल मूवी (Cocktail Movie) के सीक्वल पर चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे। उनके अपोजिट कृति सेनन (Kriti Sanon) भी दिखाई देंगी। अब इस अपकमिंग फिल्म में एक और अभिनेत्री की एंट्री की खबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2012 में रिलीज हुई कॉकटेल मूवी एक लव ट्रायंगल पर बेस्ड थी और इसे खूब सराहा गया था। अब कॉकटेल 2 में भी लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा। शाहिद कपूर और कृति सेनन का नाम तो पहले ही सामने आ चुका है। अब जिस दूसरी हीरोइन का नाम सामने आया है, उससे फैंस कुछ खास खुश नहीं हैं।

    नई हीरोइन की कॉकटेल 2 में एंट्री

    लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, शाहिद कपूर और कृति सेनन की कॉकटेल 2 में जिस अभिनेत्री की एंट्री हुई है, वो कोई और नहीं बल्कि दो बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर दे चुकीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) हैं। रेडिट के मुताबिक, इस गर्मियों में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। कृति और शाहिद के साथ रश्मिका भी लीड रोल निभाएंगी। तीनों का लव ट्रायंगल दिखाई देगा।

    Rashmika mandanna

    Photo Credit - Instagram

    रश्मिका के आने से खुश नहीं लोग?

    इस खबर के आने से रश्मिका मंदाना के फैंस तो खुश हैं, लेकिन कुछ लोगों को यह अपडेट खास पसंद नहीं आया। एक ने कहा, "रश्मिका? एक और मूवी। मुझे सब टाइटल की जरूरत है क्योंकि डिलीवरी के समय यह महिला अपना मुंह नहीं खोलती है। मैं बॉलीवुड मूवीज छोड़ने के करीब हूं।" एक ने कहा, "मैं रश्मिका से थक गया हूं यार।" एक और ने कहा, "प्लीज रश्मिका नहीं। वह हर जगह है। अब मैं उसे और नहीं देख सकता हूं। प्रतिभा रांटा को लो।"

    यह भी पढ़ें- Udta Punjab 2 का सीक्वल बनाने की तैयारी में हैं Ekta Kapoor, अबकी बार इस एक्टर को करना चाहती हैं कास्ट

    Cocktail 2 will start shooting this Summer. Rumoured Cast of Cocktail 2 is Shahid Kapoor, Kriti Sanon and Rashmika Mandanna

    byu/Dismal-Complaint5444 inBollyBlindsNGossip

    रश्मिका मंदाना डायलॉग डिलीवरी के लिए हो चुकी हैं ट्रोल

    रश्मिका मंदाना एनिमल, छावा और सिकंदर मूवी जैसी बॉलीवुड मूवीज में नजर आईं जिसने बेशक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया हो लेकिन एक्ट्रेस की डायलॉग डिलीवरी को हमेशा आलोचना सहनी पड़ी है। एनिमल और छावा के बाद इन दिनों वह सिकंदर मूवी के लिए भी ट्रोल हुई हैं। 

    कॉकटेल रही थी हिट

    2012 में रिलीज हुई होमी अदजानिया निर्देशित कॉकटेल में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी ने लीड रोल निभाया था। यह फिल्म उस साल की हिट मूवीज में से एक रही थी। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, कॉकटेल ने वर्ल्डवाइड 122 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

    यह भी पढ़ें- Cocktail 2 से साफ हुआ Deepika Padukone और Saif का पत्ता, इस फ्रेश जोड़ी ने ली जगह