करीना से री-यूनियन के बाद Shahid Kapoor ने किया 'मौजा ही मौजा', फैंस ने बताई एनर्जी की वजह
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। आईफा अवॉर्ड्स में एक्टर को करीना कपूर के साथ देखा गया। दोनों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद एक्टर ने मौजा ही मौजा पर दमदार डांस किया। हालांकि फैंस को एक चीज की कमी जरूर महसूस हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाहिद कपूर और करीना कपूर को लंबे समय के बाद आईफा अवॉर्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर साथ देखा गया। इस दौरान दोनों ने ही, एक-दूसरे के साथ प्यार से बात करते नजर आए। जब वी मेट फिल्म की जोड़ी को एक बार फिर साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान करीना ने शाहिद को गले लगाया और सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो वायरल हो गया।
शाहिद ने किया मौजा ही मौजा पर डांस
अभिनेता शाहिद कपूर ने करीना से मुलाकात के बाद मौजा ही मौजा गाने पर दमदार स्टेज परफॉर्मेंस दी। आईफा के आधिकारिक अकाउंट पर एक्टर की वीडियो को शेयर किया गया है। इसमें अभिनेता का अलग अवतार देखने को मिला। उनकी एनर्जी की तारीफ प्रशंसकों ने खूब की। बता दें कि यह गाना करीना और शाहिद की फिल्म जब वी मेट का ही है और इसे मशहूर सिंगर मीका सिंह ने गाया है।
यूजर्स को एक बात की कमी हुई महसूस
इंस्टाग्राम पर शाहिद कपूर की डांस परफॉर्मेंस का वीडियो सामने आने के बाद से ही फैंस ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। ज्यादातर यूजर्स ने उनके डांस की तारीफ की, लेकिन लोगों को स्टेज पर करीना कपूर की कमी जरूर महसूस हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'बेहद अच्छा होता अगर करीना भी शाहिद के साथ डांस करती।' दूसरे ने प्रतिक्रिया दी कि 'करीना के साथ परफॉर्म करना चाहिए था।'
ये भी पढ़ें- 'घर पर आज झगड़ा होगा...' Kareena Kapoor ने Shahid को लगाया गले तो मुनव्वर फारूकी ने ली चुटकी

Photo Credit- Instagram
मौजा ही मोजा गाने पर परफॉर्म करते हुए शाहिद की एनर्जी का लेवल जबरदस्त नजर आया। इस पर बात करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'करीना सामने बैठी है, तो एनर्जी तो आएगी ही।' अन्य यूजर्स भी इसी तरह की प्रतिक्रियाएं लगातार देते नजर आ रहे हैं।
करीना से मुलाकात पर क्या बोले शाहिद कपूर?
इसके बाद IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स में शाहिद से बेबो संग उनकी मुलाकात को लेकर सवाल किया गया। इस पर एक्टर ने कहा, 'हमारे लिए ये कोई नई बात बिल्कुल भी नहीं है। आज स्टेज पर मिले हैं और इससे पहले इधर-उधर अक्सर मुलाकात होती रहती है, लेकिन यह लोगों को पसंद आया है, तो अच्छी बात है।'
करीना और शाहिद के बारे में बता दें कि दोनों बेस्ट ऑनस्क्रीन कपल रह चुके हैं। दोनों ने फिदा, चुप चुप के और जब वी मेट जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। इसके अलावा दोनों का नाम एक-दूसरे से जोड़कर भी देखा जा चुका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।