'घर पर आज झगड़ा होगा...' Kareena Kapoor ने Shahid को लगाया गले तो मुनव्वर फारूकी ने ली चुटकी
शाहिद कपूर और करीना कपूर खान इस वक्त खास चर्चा में हैं। दोनों को जयपुर में IIFA अवॉर्ड के एक इवेंट में देखा गया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसके बाद यूट्यूबर मुनव्वर फारूकी ने भी इस पर ट्वीट किया। मुनव्वर फारूकी ने लिखा कि आज एक्टर के घर पर झगड़ा होने वाला है। यहां उनका तंज शाहिद कपूर पर था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिनों करीना कपूर (Kareena Kapoor) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मुलाकात जयपुर में IIFA अवॉर्ड्स से पहले एक प्रेस मीट के दौरान हुई। इस फंक्शन में एक्स कपल ने एक-दूसरे का गले लगाकर स्वागत किया और दोनों के बीच घंटों बात हुई।
मुनव्वर फारूकी ने एक्स पर किया पोस्ट
सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था। अब बिग बॉस (Bigg Boss) फेम यूट्यूबर मुनव्वर फारूकी भी इस मामले पर चुटकी लेते नजर आए। एक्स अकाउंट पर मुनव्वर ने पोस्ट शेयर किया जिसका इशारा पूरा इसी ओर है। मुनव्वर फारूकी ने लिखा,"शाहिद कपूर के घर पर आज झगड़ा होने वाला है..." अब ये कहने की जरूरत नहीं है कि फैंस इस खबर को यूं ही आराम से सह लेंगे। नीचे कमेंट सेक्शन में मैसेज की मानों बाढ़ सी आ गई।
यह भी पढ़ें: Samay Raina के बाद कानूनी पचड़ों में फंसे Munawar Faruqui? धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में FIR दर्ज
Shahid kapoor ke ghar pe aaj
Jagdaa hone wala hai…
😅
— munawar faruqui (@munawar0018) March 8, 2025
एक यूजर ने लिखा- वीडियो देखकर यही लग रहा है दोनों में अभी भी प्यार है। दूसरे ने कमेंट किया- झगड़ा क्यों होने वाला है? तीसरे ने कमेंट किया- 'झगड़ा किसी का भी हो मजा आना चाहिए।'
एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं शाहिद और करीना
करीना और शाहिद ने साल 2000 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। इन दोनों ने फिदा, चुप चुप के और जब वी मेट जैसी फिल्मों में साथ काम भी किया। हालांकि, जब वी मेट की शूटिंग शुरू होने से कुछ समय पहले ही इनका ब्रेकअप हो गया था। साल 2007 में रिलीज हुई जब वी मेट का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था।
क्या है जब वी मेट की कहानी?
यह फिल्म आदित्य कश्यप नाम के एक लड़के की कहानी है जिसका दिल टूट चुका है। एक दिन वह ट्रेन से कहीं जा रहा होता है जब उसकी मुलाकात एक पंजाबी लड़की गीत ढिल्लन से होती है। दोनों की ट्रेन छूट जाती है। इसके साथ गीत और आदित्य एक अलग ही यात्रा पर निकल जाते हैं और यहीं से इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।