Udta Punjab 2 का सीक्वल बनाने की तैयारी में हैं Ekta Kapoor, अबकी बार इस एक्टर को करना चाहती हैं कास्ट
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म उड़ता पंजाब अपने शानदार अभिनय और विवादास्पद कंटेंट के लिए आज भी जानी जाती है। अब पहले पार्ट की सक्सेस के बाद प्रोड्यूसर एकता कपूर इसके सीक्वल को लेकर काम कर रही हैं। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी नए डायरेक्टर को मिली है जबकि शाहिद कपूर को एक्टर के तौर पर ही कास्ट किया जाएगा।
एंटररटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। फिल्म उड़ता पंजाब में शाहिद कपूर की परफॉर्मेंस को उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक माना जाता है। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ नजर आए थे। फिल्म साल 2016 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था।
सेंसर बोर्ड से पास नहीं हो रही थी फिल्म
अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित इस फिल्म को रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड के साथ लंबी लड़ाई सहित कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। हालांकि उस पूरे संघर्ष के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इसकी कहानी के साथ-साथ कलाकारों को भी खूब प्रशंसा मिली।
(Photo: Balaji Motion Pictures)
यह भी पढ़ें: इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की शूटिंग के बाद 2 घंटे तक नहाते थे Shahid Kapoor, एक दिन में पी जाते थे 200 सिगरेट
अब इस फिल्म को लेकर एक और अपडेट सामने आया है। इंटरनेट की एक रिपोर्ट के अनुसार,एकता कपूर इस फिल्म के सीक्वल की योजना बना रही हैं। इसी के साथ वो लीड रोल में शाहिद कपूर को कास्ट करना चाहती हैं।
किस निर्देशक को मिली है लेखन की जिम्मेदारी?
फिल्म में पंजाब में ड्रग्स की गहरी जड़ें जमाए बैठी समस्या और राजनीति से इसके जुड़ाव की कहानी दिखाई गई है। हालांकि यह प्रोजेक्ट अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि एकता ने फिल्म के लेखन और निर्देशन की जिम्मेदारी अमर कौशिक को इसकी जिम्मेदारी दी है। उन्हें ‘भूल भुलैया 2’, ‘भूल भुलैया 3’, ‘हाउसफुल 4’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ जैसी फिल्मों की स्क्रीनराइटिंग के लिए जाना जाता है। इसके अलावा अमर ने आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की अपकमिंग जासूसी कॉमेडी के निर्देशन के लिए भी जाना जाता है, जो इस साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
उड़ता पंजाब 2 की खबर ऐसे समय में आई है जब सिनेमा में सीक्वल और फ्रैंचाइजी फिल्मों का दौर चल रहा है। इंडस्ट्री रिपोर्ट्स बताती हैं कि कम से कम 40 प्रोजेक्ट्स अभी ऐसे हैं जो प्रोडक्शन स्टेज में हैं।
फिलहाल 'उड़ता पंजाब 2' की स्टोरी पर काम चल रहा है। अगले साल से फिल्म का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। मेकर्स पोस्ट प्रोडक्शन के काम के बाद एक्टर को अप्रोच कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इस कलाकार को देखकर तैयार हुआ 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' का लुक, Sandeep Reddy Vanga ने सालों बाद खोला राज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।