Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024 मैच में गिरे झंडों को देख Shah Rukh Khan ने तुरंत किया ये काम, एक्टर ने जीते लोगों के दिल

    Updated: Mon, 15 Apr 2024 10:26 AM (IST)

    Shah Rukh Khan का स्टारडम पूरी दुनिया में मशहूर है। रोमांस का बादशाह कहे जाने वाले शाह रुख खान सिर्फ अपनी फिल्मों के कारण ही नहीं फ्रेंडली जेश्चर के लिए भी फेमस हैं। किंग खान हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए आईपीएल मैच को देखने गए हुए थे। इस दौरान स्टेडियम से उनका एक वीडियो वायरल हुआ है।

    Hero Image
    आईपीएल 2024 मैच से शाह रुख खान

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) पूरी दुनिया में न सिर्फ अपने अभिनय के कारण, बल्कि दरियादिली के लिए भी फेमस हैं। किंग खान जो भी करते हैं, उससे वह अपने चाहने वालों का दिल जीत ही लेते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल मैच में 'केकेआर' की हुई जीत

    फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ शाह रुख खान का दमखम क्रिकेट की दुनिया में भी देखने को मिलता है। इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खुमार अपने शबाब पर है। रविवार को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइ़र्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होते देखने को मिला, जिसमें बाजी किंग खान की टीम 'केकेआर' ने मारी। 

    शाह रुख खान के इस जेश्चर की हुई तारीफ

    कोलकाता नाइट राइडर्स के जीतने की खुशी जितनी शाह रुख खान के फैंस को हुई, उससे कहीं ज्यादा खुशी उन्हें किंग खान के उस जेश्चर से हुई, जो उन्होंने मैच खत्म होने के बाद देखा। शाह रुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मैच खत्म होने के बाद नीचे गिरे झंडे को उठाते नजर आ रहे हैं।

    शाह रुख एक-एक फ्लैग को उठाते देखे जा सकते हैं। सुपरस्टार होने के बावजूद वह बिना झिझक खुद हर एक झंडे को उठा कर स्टाफ को दे रहे हैं। किंग खान का ये स्वीट जेश्चर उनके फैंस का दिल जीत रहा है। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया है कि एक ही दिल को शाह रुख खान कितनी बार जीतेंगे। 

    शाह रुख खान वर्कफ्रंट

    शाह रुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्टर की झोली में 'टाइगर बनाम पठान' है। इसके अलावा ऐसी चर्चा है कि एटली कुमार (Atlee Kumar) सक्सेसफुल फिल्म 'जवान' का सीक्वल बनाएंगे, जिसके हीरो शाह रुख ही होंगे।

    यह भी पढ़ें: भारी सिक्योरिटी के बीच कोलकाता पहुंचे Shah Rukh Khan, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान