Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan से मुलाकात को अमेरिकी राजदूत ने बताया कभी न भूलने वाला एक्सपीरियंस, बोले- ...वो पागल हो गए हैं

    Updated: Mon, 01 Apr 2024 06:18 PM (IST)

    बॉलीवुड के बादशाह Shah Rukh Khan की एक झलक देखना उनके हर फैन का सपना होता है। ऑनस्क्रीन किंग खान का जादू ही कुछ ऐसा चलता है कि फैंस उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते। शाह रुख खान की लोकप्रियता पूरी दुनिया में एक कहीं ज्यादा मशहूर है। हाल ही में अमेरिकी राजदूत ने किंग खान से मुलाकात का एक्सपीरियंस शेयर किया।

    Hero Image
    अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी और शाह रुख खान

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्म इंडस्ट्री के वो बादशाह हैं, जिनका स्टारडम पूरी दुनिया में मशहूर है। किंग खान से मिलना, उनके साथ काम करना और उनसे घंटों बातें करना, लगभग हर फैन का सपना है। बिना किसी स्टार फैमिली से होने के बावजूद शाह रुख ने अपने लिए एक अम्पायर खड़ा किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान से मिले यूएस एनवॉय

    शाह रुख खान से एक मुलाकात करना उनके हर चाहने वाले का सपना है। लोग न सिर्फ उनके ऑन-स्क्रीन चार्म को पसंद करते हैं, बल्कि एक व्यक्ति के रूप में उनकी पर्सनैलिटी को भी बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में यूएस एनवॉय एरिक गार्सेटी ने शाह रुख से मुलाकात की। यह मुलाकात एरिक गॉर्सेटी के लिए जितनी खास रही, उतनी ही कभी न भूलने वाला एक्सपीरियंस भी। एरिक ने शाह रुख से अपनी मुलाकात के बारे में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की।

    'हर कोई दीवाना हो गया था'

    एरिक ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि इंडिया में लोग इस तरह अपनापन दिखाते हैं। इसी के साथ एरिक ने ये भी बताया कि जब उनके ऑफिस के लोगों को उनके शाह रुख से मिलने की जानकारी हुई, तो वो पागल हो गए थे।

    एरिक ने कहा, "जब मैं शाह रुख खान से मिलने यहां आया था, तो हमने क्रिकेट के बारे में बात की थी क्योंकि वह क्रिकेट टीम के मालिक हैं। वह लॉस एंजिल्स टीम के भी एक हिस्से के मालिक हैं। मेरे ऑफिस में हर कोई दीवाना हो गया था। वह सभी बोल रहे थे, क्या तुम्हे पता है, तुम किस्से मिले थे? मैंने कहा हां! शाह रुख खान। लेकिन मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि देश भर में उनके लिए इतना प्यार है।"

    यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने भेज दिया था हुमा की शादी का रिश्ता, कार्तिक आर्यन के मजाक से डायरेक्टर को हो गया था सिर दर्द