Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी सिक्योरिटी के बीच कोलकाता पहुंचे Shah Rukh Khan, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

    Updated: Sun, 14 Apr 2024 12:51 PM (IST)

    शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी IPL टीम कोलकत्ता नाइट राइडर्स को पूरा-पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। अभिनेता हर मैच में मैदान के अंदर होते हैं और टीम को पूरा चीयर करते हैं। आज के मैच में भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है। देर रात एक्टर अपने बच्चों के साथ कोलकाता पहुंचे। जहां उनका भारी सिक्योरिटी के बीच वेलकम हुआ।

    Hero Image
    Shah Rukh Khan IPL (Photo Credit X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस वक्त देशभर में हर किसी के सिर पर आईपीएल (IPL) का खुमार चढ़कर बोल रहा है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी आईपीएल (IPL) का मजा ले रहे हैं। कोई इसे परिवार के साथ घर बैठे टीवी पर देख रहा है तो वहीं, कुछ सेलेब्स अपनी फेवरेट टीम को चीयर करने स्टेडियम भी पहुंच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) कोलकाता पहुंचे हैं। जहां वो अपनी फैमिली के साथ अपनी टीम का मैच देखेंगे। बता दें, आज मैदान में शाह रुख खान की टीम कोलकत्ता नाइट राइडर्स लखनऊ सुपर जाएंट्स से भिड़ने वाली है।

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने बेटे Abram के साथ मन्नत की बालकनी में आकर फैंस को किया ईद का सलाम, देखें वीडियो

    फैमिली के साथ कोलकाता पहुंचे किंग खान

    शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) रविवार के आईपीएल मैच के लिए अपनी फैमिली के साथ कोलकाता पहुंचे। किंग खान अपने बच्चों सुहाना खान और अबराम खान के साथ मैच देखने वाले हैं।

    कोलकाता एयरपोर्ट पर दिखी भारी सिक्योरिटी

    इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस हैरान हो रहे है। दरअसल, इस वीडियो में कोलकाता का एयरपोर्ट नजर आ रहा है, जिसमें भारी सिक्योरिटी देखने को मिल रही है। ये  सिक्योरिटी शाह रुख खान और उनकी फैमिली के लिए है। देख सकते हैं जैसे ही एक्टर एयरपोर्ट से निकलते हैं तो उनके आगे पीछे इतनी सिक्योरिटी नजर आ रही है शाह रुख को देखना भी मुश्किल हो रहा है। 

    अभिनेता की आने वाली फिल्में

    शाह रुख खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो बीते साल वह तीन फिल्मों में नजर आए थे। जो पर्दे पर सुपरहिट  हुई थीं। इसमें ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ शामिल थी। वहीं, अब शाह रुख YRF की अगली फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' में नजर आएंगे। 

    यह भी पढ़ें- 'शाह रुख खान के लिए सब कुछ दांव पर लगा दूंगी', Maidaan एक्ट्रेस प्रियामणि ने SRK को लेकर दिया ये बयान