Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan ने बेटे Abram के साथ मन्नत की बालकनी में आकर फैंस को किया ईद का सलाम, देखें वीडियो

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 07:29 PM (IST)

    हर साल की तरह इस ईद पर भी शाह रुख खान ने भी अपने फैंस से मुलाकात की। शाम करीब 4 बजे शाह रुख छोटे बेटे के साथ मन्नत की बालकनी में पहुंचे। फैंस अपने पसंदीदा एक्टर की एक झलक पाने के लिए सुबह से ही मन्नत के बाहर खड़े हुए थे। इस दौरान एक्टर ऑल व्हाइट लुक में नजर आए।

    Hero Image
    Shah Rukh Khan Eid Video (Photo X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में 11 अप्रैल को ईद मनाई जा रही है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है। ईद-उल-फितर में मीठे पकवान और सेवइयां बनाने का रिवाज है। इस दिन लोग आपस में गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं। इस दिन लोग एक दूसरे को ईदी भी देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ईद पर ईदी शाह रुख खान ने भी अपने फैंस को दी। हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान ईद के मौके पर अपने फैंस का अभिवादन किया। फैंस अपने पसंदीदा एक्टर की एक झलक पाने के लिए सुबह से ही मन्नत के बाहर खड़े हुए थे। शाम करीब 4 बजे के आस-पास शाह रुख छोटे बेटे के साथ मन्नत की बालकनी में पहुंचे।

    यह भी पढ़ें- कुछ इस तरह मनाई जाती थी Dilip Kumar और Saira bano के घर ईद, शामिल होता था पूरा बॉलीवुड

    शाह रुख खान ने फैंस से की मुलाकात

    शाह रुख खान के फैंस हर साल की तरह इस बार भी मुंबई में स्थित उनके आवास मन्नत के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए एकत्रित हुए। इसकी एक झसक एक्टर ने सोशल मीडिया पर साझा की है। शाह रुख खान ने फैंस संग मुलाकात का वीडियो शेयर करते बाहर आए हुए सभी को ईद मुबारक कहा है।

    इस वीडियो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा- सभी को ईद मुबारक और मेरे दिन को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद। अल्लाह हम सभी को प्यार, खुशी और समृद्धि प्रदान करें।

    शाह रुख का ईद लुक

    वीडियो में देखा जा सकता है कि मन्नत के बाहर फैंस की तगड़ी भीड़ है। शाह रुख खान और अबराम ने इस मौके पर व्हाइट कलर का कुर्ता पहना था। उनके चेहरे की खुशी देखते बन रही है। शाह रुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो किंग खान को पिछले साल 2023 तीन बड़ी फिल्मों में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस बड़ी हिट साबित हुई। अब एक्टर YRF की अगली फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' में नजर आएंगे, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। 

    यह भी पढ़ें- Soha Ali Khan ने ईद पर बेटी इनाया खेमू संग शेयर की खास तस्वीरें , फैंस को भी दी मुबारकबाद