अंग्रेजी बीट पर थिरकीं Shah Rukh Khan की सासू मां, बेटे संग किया ऐसा डांस, देखते रह गए लोग
बी-टाउन के बादशाह शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की सास और गौरी खान (Gauri Khan) की मां इस वक्त चर्चा में आ गई हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें वह डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो को देख फैंस उन पर प्यार लुटा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान जब अभिनेता नहीं बने थे, उस वक्त से गौरी खान उनके साथ हैं। उस वक्त भले ही गौरी के परिवार वाले शाह रुख संग उनके रिश्ते के खिलाफ थे, लेकिन आज गौरी की फैमिली का अभिनेता के साथ अच्छा बॉन्ड है, खासकर उनकी मां सविता चड्ढा के साथ।
कहा जाता है कि सास के कहने पर ही शाह रुख खान ने अपनी फिल्म रईस में मावरा खान (Mawra Khan) को कास्ट किया था। खैर, इस वक्त उनकी सास किसी और वजह से चर्चा में आ गई हैं। इन दिनों शाह रुख की सास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शाह रुख की सास का डांस वीडियो वायरल
शाह रुख खान की सास सविता छिब्बा का एक वीडियो उनकी पोती आलिया छिब्बा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "यह जीन्स में है।" वीडियो में देखा जा सकता है कि सविता घर में अपने बेटे और शाह रुख के साले साहब के साथ डांस कर रही हैं। संगीत के धुन पर यूं सविता का थिरकना देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Ba***ds of Bollywood: कौन हैं आर्यन खान की सीरीज में नजर आने वाली Sahher Bambba? इस मूवी से कर चुकी हैं डेब्यू
शालिनी पस्सी भी उन पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं रहीं। उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ कमेंट किया है। एक यूजर ने कहा, "वॉव। यह शेयर करने के लिए थैंक्यू।" एक ने कहा, "ओह माय गॉड, वह बहुत कॉन्फिडेंट हैं। अब मुझे पता चला कि गौरी खान आखिर क्यों हमेशा कॉन्फिडेंट रहती हैं।" एक ने कहा, "ब्रूसी (डॉगी) ने चार-चांद लगा दिया।" इसी तरह लोग उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं।
शाह रुख खान का वर्क फ्रंट
शाह रुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान बैड्स ऑफ बॉलीवुड वेब सीरीज के साथ ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं लेकिन बतौर निर्देशक। हाल ही में, वेब सीरीज का प्रिव्यू शेयर किया गया था। प्रिव्यू लॉन्च में स्टार कपल ने अपने बेटे का हौसला बढ़ाया था। इस वेब सीरीज में SRK का भी कैमियो है। इसके अलावा बॉबी देओल और सलमान खान जैसे सेलेब्स भी कैमियो रोल में दिखेंगे। सीरीज के साथ ही शाह रुख अपनी आगामी फिल्म किंग में भी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के साथ दिखाई देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।