Shah Rukh Khan के हाथ मिलाने से बदल गई जिंदगी, एक्टिंग छोड़ने वाला था ये 'रईस' को-स्टार
तनु वेड्स मनु रिटर्न्सजन्नत 2 और रईस जैसी फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अय्यूब एक बेहतरीन अभिनेता हैं। क्या आपको पता है कि एक समय ऐसा था जब एक्टर फिल्म को हमेशा के लिए अलविदा कहने वाले थे? इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रईस (Raees) में शाह रुख खान (Shah rukh Khan) के साथ अभिनय करने वाले मोहम्मद जीशान अय्यूब फिल्मों के अलावा ओटीटी पर भी नाम कमा रहे हैं। हाल ही में ओटीटी पर उनकी सीरीज क्रिमिनल जस्टिस में उन्होंने राज नागपाल की भूमिका निभाई थी। मूवी में उनके कैरेक्टर की सीरियसनेस की काफी ज्यादा तारीफ भी हुई थी।
सिनेमा छोड़ने वाले थे अभिनेता?
हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब वह अभिनय को हमेशा के लिए छोड़ने के कगार पर थे। बॉलीवुड में संघर्ष और असफलताओं से थक चुके जीशान अय्यूब को इस बात को लेकर गंभीर संदेह था कि फिल्म इंडस्ट्री में उनका भविष्य कैसा होगा। एक्टर सिनेमा लगभग छोड़ने ही वाले थे कि फिर, शाह रुख खान के साथ उनकी एक मुलाकात ने उनका पूरा नजरिया ही बदल दिया। किंग खान न उन्हें अपने जुनून के लिए कड़ी मेहनत करते रहने की प्रेरणा दी।
शाह रुख खान ने बचाया था करियर
डिजिटल कमेंट्री को दिए एक इंटरव्यू में ज़ीशान अय्यूब ने याद किया कि कैसे शाह रुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में उनका करियर बचाने में मदद की। "कुछ तो किया था उस आदमी ने, बदल दिया था अंदर से। जब उन्होंने मुझे देखा तो स्कैन कर लिया था कि बहुत परेशानी है और मैं था। मैं लगभग एक्टिंग छोड़ने और जाने के कगार पर था, यह सोचकर कि मैं अब और नहीं कर सकता।"
जीशान ने बताया कि शाह रुख ने आकर उनसे हाथ मिलाया और इसने उनके अंदर के सारे डाउट क्लियर कर दिया और उनके मन में एक अलग सी उर्जा जाग उठी।
शाह रुख ने मिलाया हाथ
उन्होंने कहा,"मैं एक ही तरह के रोल करते-करते बोर हो गया था। फिर मैंने सोचा कि अगर मुझे फिल्म छोड़नी ही है तो शाह रुख खान के साथ कोई फिल्म करूंगा। कम से कम अगर मैं रिटायर होता हूं तो शाह रुख के साथ तो एक फिल्म होगी। उन्होंने हाथ मिलाया तो असल में नेगेटिविटी निकल गई थी। मुझे लगा कि अभी तो बहुत काम करना है। उन्होंने रोक लिया और उन्होंने सुनिश्चित किया कि यहां पर काम करूं और सब बढ़िया होगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।