Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG!!! वही नैन-नक्श, वही स्टाइल... Shah Rukh Khan के हमशक्ल को देख हैरान रह गए लोग, बोले- '90s वाला SRK'

    Shah Rukh Khan Lookalike Video बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाह रुख खान के हमशक्ल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शख्स को देख लोगों को 90 के दशक वाले शाह रुख की याद आ गई।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Mon, 05 Jun 2023 06:43 PM (IST)
    Hero Image
    Shah Rukh Khan Lookalike Video Goes Viral On Social Media Fans said He is like SRK of 90s- Photo/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan Lookalike Video: आपने ऐश्वर्या राय बच्चन, कैटरीना कैफ और सलमान खान की तरह दिखने वाले लोगों को तो सोशल मीडिया पर कई बार देखा होगा, लेकिन इन दिनों शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की तरह हूबहू दिखने वाला शख्स चर्चा में है। सोशल मीडिया पर शाह रुख खान के हमशक्ल के वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसे देख एक पल को तो फैंस भी हैरान रह गए कि वह हमशक्ल है या फिर असली किंग खान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान के हमशक्ल का वीडियो वायरल

    खुद को छोटा शाह रुख खान कहने वाले सूरज कुमार नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। क्लिप में उन्हें दिल्ली में एक आउटिंग के दौरान अपनी फैमिली के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में सूरज 90 के दशक के शाह रुख खान की तरह लग रहे हैं। नैन-नक्श से लेकर स्टाइल तक, कोई भी उन्हें देख एक बार को धोखा खा सकता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Chhota shahrukh (@surajkumarsrk7)

    शाह रुख के हमशक्ल को देख कैसा है लोगों का रिएक्शन?

    बालों से लेकर अपनी बैगी टी-शर्ट और काले धूप के चश्मे तक, वीडियो में सूरज 90s के शाह रुख की तरह लग रहे हैं। कई लोग वीडियो देख उन्हें शाह रुख ही समझ बैठे।

    Shah Rukh Khan Lookalike- Photo/Instagram

    एक यूजर ने लिखा, "बिल्कुल नए शाह रुख लग रहे हो। राजू बन गया जेंटलमैन, दीवाना और डर में वो ऐसे ही लगते थे।" एक ने कहा, "90s वाला शाह रुख।" एक और ने कमेंट किया, "ये 90s का शाह रुख खान। तुम बिल्कुल उनकी तरह लगते हो।" एक और ने कहा, "एक पल के लिए मुझे लगा सच में शाह रुख है, लेकिन ये कॉपी है।" कई लोग शाह रुख के हमशक्ल का ये वीडियो देख हैरान हैं।

    कोलकाता में जन्मे सूरज कुमार झारखंड में रहते हैं। उनके इंस्टाग्राम हैंडल से पता चलता है कि वह शाह रुख के बहुत बड़े फैन हैं। उनकी इंस्टाग्राम फीड पर कई तस्वीरें और वीडियोज मौजूद हैं, जिसमें वह बिल्कुल शाह रुख की तरह लग रहे हैं, साथ ही उनकी तरह फिल्मी पोज भी दे रहे हैं। सूरज के इंस्टा पर एक लाख 60 हजार फॉलोअर्स हैं।