Aryan Khan: शाह रुख खान के बाद अब इस सुपरस्टार को डायरेक्ट करेंगे आर्यन, 'स्टारडम' में एक और दमदार एंट्री
Aryan Khan आर्यन खान इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने की तैयारी में लगे हुए हैं। उन्होंने बतौर डायरेक्टर अपनी पहली सीरीज स्टारडम की शूटिंग शुरू कर दी है। अब रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी सीरीज में इस सुपरस्टार एक्टर की एंट्री हो चुकी है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Aryan Khan: शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान जल्द ही इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने की तैयारी में हैं। एड फिल्म की दुनिया में तो उन्होंने बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत कर ही दी है, लेकिन अब ग्लैमर की दुनिया में भी वह कुछ कर दिखाने की तैयारी कर रहे हैं।
हालांकि, अपने पिता की तरह वह कैमरे के सामने अभिनय नहीं करेंगे, बल्कि कैमरे के पीछे रहकर वह अपना दम दिखाएंगे। कुछ समय पहले ही उनकी डेब्यू वेब सीरीज 'स्टारडम' की मुंबई में शूटिंग शुरू हुई है।
इस सीरीज में लक्ष्य लालवानी लीड रोल में हैं और अब रिपोर्ट्स की मानें तो शाह रुख खान के बाद अब आर्यन खान एक और बड़े सुपरस्टार एक्टर को डायरेक्टर करने जा रहे हैं।
आर्यन के 'स्टारडम' में हुई इस सुपरस्टार की एंट्री
आर्यन खान के सपनों को पंख देने के लिए उनके पिता शाह रुख खान तो हर एक कदम पर उनका साथ दे ही रहे हैं, लेकिन अब उन्हें बॉलीवुड के एक और सुपरस्टार का साथ मिल चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आर्यन खान की वेब सीरीज 'स्टारडम' में रणबीर कपूर काम करने जा रहे हैं।
कहा जा रहा है कि रणबीर का वेब सीरीज में एक छोटा सा कैमियो है, जिसकी वह मुंबई में शूटिंग पूरी कर चुके हैं। सिर्फ रणबीर कपूर ही नहीं, बल्कि आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज में करण जौहर भी कैमियो करते हुए नजर आएंगे।
आर्यन की डेब्यू सीरीज की शूटिंग शुरू करने से पहले पिता शाह रुख खान भी उनके सेट पर उन्हें अपनी बेस्ट विशिस देने के लिए पहुंचे थे।
इतने एपिसोड की होगी आर्यन खान की वेब सीरीज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन खान की पहली वेब सीरीज 'स्टारडम' 6 एपिसोड की होगी। इस सीरीज में लक्ष्य लालवानी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे आर्यन खान की ये वेब सीरीज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कहानी को बयां करेगी, जिसकी वजह से इसमें सिर्फ रणबीर कपूर का नहीं, बल्कि कई और सितारों के भी कैमियो होंगे।
हालांकि, मेकर्स या प्रोडक्शन की तरफ से रणबीर के कैमियो पर किसी भी तरह की मुहर नहीं लगाई गई है। आपको बता दें कि इससे पहले आर्यन पिता शाह रुख खान को अपने क्लोदिंग ब्रांड D'YAVOL के लिए डायरेक्ट कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।