Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंदन में शाह रुख खान ने आर्यन के साथ खेला फुटबॉल, वायरल हुआ किंग खान और उनके बच्चों का यह थ्रोबैक वीडियो

    शाह रुख खान को फैंस अच्छे एक्टर और उनके हंबल नेचर के लिए पसंद करते हैं। पूरी दुनिया में किंग खान मशहूर हैं। इस बीच इस पॉपुलर एक्टर का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद फैंस के मन में उनके लिए इज्जत और बढ़ गई है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Wed, 31 May 2023 10:27 AM (IST)
    Hero Image
    Still Image of Shah Rukh Khan from Throwback Video

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह हैं, बल्कि करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। इंडिया से लेकर अमेरिका तक, पूरी दुनिया में शाह रुख खान की गजब की फैन फॉलोइंग है। हर किंग खान के फैन पर उनका क्रेज सिर चढ़कर बोलता है। शाह रुख भले ही दुनिया के लिए 'किंग खान' हों, लेकिन अपने बच्चों के लिए वह स्टार बाद में, और एडोरेबल डैडी पहले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामने आया शाह रुख खान का ओल्ड वीडियो

    हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्हें यंग आर्यन और नन्ही सुहाना के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जा सकता है। 57 साल के शाह रुख खान का यह तब का वीडियो है, जब वह अपने बच्चों के साथ लंदन के एक पार्क में मौजूद थे।

    आर्यन और सुहाना के साथ नजर आए किंग खान

    इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाह रुख, आर्यन के साथ फुटबॉल खेल रहे हैं। आर्यन को किसी बात पर गुस्सा आ जाता है, तो शाह रुख उन्हें ढंग से पेश आने के लिए डांट लगा देते हैं। वहीं, सुहाना को वह साइकलिंग करना सिखा रहे हैं। बिजी शेड्यूल से समय निकालकर बच्चों के साथ इतना प्यारा टाइम करते देख फैंस ने किंग खान की तारीफों के पुल बांधा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Samina ✨ (@srkssamina)

    फैंस को पसंद आई शाह रुख की पेरेंटिंग

    शाह रुख ने जिस तरह से आर्यन के गुस्से को हैंडल करते हुए उन्हें गेम के रूल्स समझाए, और खुद भी उनके साथ फनी अंदाज में गेम खेला, यह देख फैंस ने उनकी पेरेंटिंग स्किल्स की तारीफ की है। एक यूजर ने कमेंट किया, 'बच्चे चिल्ला रहे हैं, और एसआरके को इस बात की परवाह तक नहीं कि वह वहां मौजूद हैं...मुझे लगता है कि यह पेरेंटिंग का अच्छा मोमेंट है...हमें इस तरह से पेश नहीं आना चाहिए कि बच्चों को बेवजह अटेंशन मिले वरना वह और घमंडी बन जाते हैं।'

    यूजर्स ने की शाह रुख के हंबल नेचर की तारीफ

    इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाह रुख एक जगह आर्यन को डांट लगा रहे हैं कि वह किसी को बुली न करें। पूरे वीडियो में यूजर्स को किंग खान की ये बात सबसे ज्यादा पसंद आई है। यूजर्स ने किंग खान के हंबल नेचर की तारीफ की है।

    शाह रुख खान को अक्सर ही ग्रेट एक्टर होने के साथ ही अच्छा फैमिली मैन भी बताया जाता है। कुछ दिनों पहले उन्हें वाइफ गौरी के कॉफी टेबल बुक लॉन्च 'माय लाइफ इन ए डिजाइन' पर देखा गया। यह बुक गौरी के इंटीरियर डिजाइनर बनने के सफर की कहानी को बताती है। शाह रुख खान ने इस दौरान गौरी की क्रिएटिव स्किल्स की खूब तारीफ की। उन्होंने बताया था कि जब उनके पास प्रोफेशनल इंटीरियर डिजाइनर हायर करने के पैसे नहीं थे, तब गौरी ने ही पूरे घर को अपनी सूजबूझ से सजाया था।