Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिंदगी भर लीड रोल के लिए तरसता रहा था Shah Rukh Khan का जिगरी दोस्त, छोटे पर्दे का था बड़ा सुपरस्टार

    Updated: Sun, 18 May 2025 05:47 PM (IST)

    बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और उनके दोस्तों के किस्से सिनेमा जगत में खूब चर्चित रहे हैं। आज हम आपको किंग खान के एक ऐसे दोस्त के बारे में बताने जा रहे हैं जो बॉलीवुड में तो लीड रोल के लिए तरसता रहा था लेकिन छोटे पर्दे पर उन्होंने राज किया था।

    Hero Image
    शाह रुख खान का अजीज दोस्त (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी सितारों की यारी दोस्ती को लेकर कई फिल्में बनती आई हैं। लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे हैं, जो असल जिंदगी में भी काफी अच्छे दोस्त थे। इस मामले में सुपरस्टार शाह रुख खान और उनके एक जिगरी दोस्त का नाम शामिल होता है। दोनों साथ में सिनेमा और अदाकारी की बारीकियों को एक साथ समझा है और एक्टिंग करियर भी लगभग एक साथ ही शुरू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन दोनों में से एक (शाह रुख खान) को अपार सफलता मिली और एक बड़े पर्दे पर अधिक सफल नहीं रहा। हालांकि, टीवी पर उसने खूब नाम कमाया। आइए जानते हैं कि वो कौन सा अभिनेता था।

    शाह रुख खान का जिगरी दोस्त

    इस लेख में जिस एक्टर के बारे में जिक्र किया जा रहा है, उसने शाह रुख खान के साथ जॉन बैरी थिएटर्स ग्रुप में एक साथ पढ़ाई की थी और एक्टिंग के मापदंड को बारीकी से समझा। दरअसल यहां बात दिवंगत एक्टर ऋतुराज सिंह की हो रही है।

    ये भी पढ़ें- King: शाह रुख खान के साथ 'किंग' में 19 साल बाद नजर आएंगी ये दिग्गज एक्ट्रेस, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    जी हां, ऋतुराज ही वह शख्स थे, जिन्होंने शाह रुख के संघर्ष को बहुत करीब से देखा था। सुपरस्टार बनने से पहले शाह रुख और ऋतुराज एक साथ काफी समय बिताया। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान ऋतुराज ने किंग खान संग अपने संबंधों को लेकर कहा था-

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    शाह रुख खान ही वह शख्स थे, जिन्होंने मुझे एक्टर बनने के लिए प्रोत्साहित किया था। उनके मुताबिक मेरा बॉडी स्ट्रक्चर काफी सही है और मुझमें एक्टर बनने की काबिलियत है। हम दोनों एक साथ काफी टाइम स्पेंट किया। एक्टिंग करने के साथ खाली वक्त में हम साथ-साथ हम लोग फुटबॉल भी खेला करते थे। इतना ही नहीं हम एक दूसरे के कपड़े भी एक्सचेंज कर लिया करते थे।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इस तरह से ऋतुराज ने शाह रुख खान को लेकर अपनी दिल की बात कही थी। बता दें कि बीते साल उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 

    ऋतुराज का एक्टिंग करियर

    1989 में आई टीवी फिल्म (In Which Annie Gives It Those Ones) के जरिए ऋतुराज सिंह ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह टीवी की बहुत बड़े सुपरस्टार थे और उन्होंने 2 दशक से अधिक समय तक छोटे पर्दे पर अपनी दमदार अदाकारी का जलवा बिखेरा। उनकी पॉपुलर मूवीज इस प्रकार हैं-

    • हम तुम और घोस्ट

    • द मास्टरपीस

    • बद्रीनाथ की दुल्हनियां

    • सत्यमेव जयते 2

    • यारियां 2

    ये भी पढ़ें- इस वजह से सक्सेसफुल हुई थीं Shah rukh Khan की Jawan और Pathaan, एक गुरु जी की मदद ने किया कमाल