इस वजह से सक्सेसफुल हुई थीं Shah rukh Khan की Jawan और Pathaan, एक गुरु जी की मदद ने किया कमाल
शाह रुख खान इन दिनों अपनी फिल्म किंग को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में रानी मुखर्जी अभिषेक बच्चन दीपिका पादुकोण अनिल कपूर जैकी श्रॉफ जयदीप अहलावत अरशद वारसी और अभय वर्मा जैसे सितारे नजर आ सकते हैं। इसके अलावा उनकी पिछली रिलीज फिल्म पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया। क्या आप जानते हैं कि इसके लिए उन्होंने एक पंडित से सलाह ली थी?
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान (Shah rukh khan) को बॉलीवुड का बादशाह खान कहा जाता है। एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। फिलहाल शाह रुख इन दिनों अपनी फिल्म किंग (King) को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए शाह रुख के साथ उनकी बेटी सुहाना भी बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी।
काफी समय से फ्लॉप हो रही थी उनकी फिल्में
लेकिन क्या आपको पता है कि साल 2017 और 2018 के बीच शाह रुख खान की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई। उनकी फिल्म जब हैरी मेट सेजल (Harry Met Sejal) और जीरो लगातार फ्लॉप रहीं। इसके बाद शाह रुख ने कुछ समय के लिए अपने कदम पीछे खींचते हुए एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें: King: शाह रुख खान के साथ 'किंग' में 19 साल बाद नजर आएंगी ये दिग्गज एक्ट्रेस, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग
शाह रुख खान ने लिया लंबा ब्रेक
इसके बाद कोरोना आ गया था तो उनका ये ब्रेक पांच साल तक स्ट्रेच हो गया। लेकिन जब वे वापस लौटे, तो पहले से कहीं ज्यादा मजबूत दिखे। उनकी फिल्म पठान और जवान ने दुनिया भर में कुल मिलाकर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। शाहरुख ने इस बात को साबित भी किया।
शाह रुख के करीबी दोस्त और निर्माता आनंद पंडित ने बताया कि वास्तु को लेकर अगर थोड़ा सा बदलाव आदि किया जाए तो ये एनर्जी को बदलने में मदद करता है।
पंडित जी ने दी खास सलाह
स्क्रीन से बातचीत में आनंद पंडित ने कहा, मैं और शाह रुख उनके ट्रांजिशन पीरियड के दौरान मिले थे। हम धीरे-धीरे क्लोज आ गए और मैंने उन्हें गाइड करना शुरू किया। मैंने उन्हें वास्तु की एक एनर्जी के बारे में बताना शुरू किया। हमने उनके घर में कुछ बदलाव किए जिससे वो एनर्जी अट्रैक्ट हो और मुझे खुशी है कि यह उनके लिए कारगर रहा।" उन्होंने बताया कि अभिनेता ने पठान और जवान से पहले भी उनसे सलाह ली थी।
एक्टर के लिए काम कर गई ये तरकीब
साल 2023 में पंडित जी के बर्थडे का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शाह रुख खान एक मजाक करते हुए नजर आ रहे थे। एक्टर ने पंडित जी के लिए कहा, 'वह मेरे आध्यात्मिक गुरु हैं। जब मेरी कोई फिल्म फ्लॉप हो जाती है, तो मैं उन्हें अपना घर ठीक करने के लिए बुलाता हूं। वह एक आईना इधर-उधर घुमाते हैं और अगली बात जो आप जानते हैं क्या होता है। मेरी फिल्में चलनी शुरू हो जाती हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।