Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan Birthday Special: शाह रुख खान को स्टार बनाने में इस बिग बॉस कंटेस्टेंट का है बड़ा हाथ

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 08:07 AM (IST)

    Shah Rukh Khan Birthday Special पिछले 30 सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे शाह रुख खान को लोगों ने हर किरदार में खूब पसंद किया। लेकिन ये बात शायद ही आप जानते होंगे कि किंग खान के स्टार बनने में इस बिग बॉस कंटेस्टेंट का बड़ा हाथ है।

    Hero Image
    shah rukh khan birthday special this bigg boss ex contestant is the biggest reason of shah rukh khan stardom. Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan Birthday Special: बॉलीवुड के किंग शाह रुख खान का दीवाना कौन नहीं है। पर्दे पर रोमांटिक हो या फिर नेगेटिव किरदार किंग खान जिस भी कैरेक्टर को निभाते हैं, उस किरदार में बिलकुल ही रम जाते हैं। डर का विलेन राहुल मेहरा हो, या फिर कुछ-कुछ होता है का रोमांटिक राहुल खन्ना उन्हें हर रूप में फैंस का भरपूर प्यार मिला है। 30 साल से हिंदी फिल्म जगत के बादशाह बनकर राज करने वाले शाह रुख खान अगर आज एक बड़े स्टार हैं, तो इसका क्रेडिट जाता है बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अरमान कोहली को। 2 नवंबर 2022 को बॉलीवुड के बादशाह अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं और उनके जन्मदिन पर आज हम उनके करियर से जुड़ी कुछ बातें आपको बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरमान कोहली की वजह से आज शाह रुख खान है बॉलीवुड के बड़े स्टार

    शाह रुख खान ने इस बात का खुलासा टीवी पर चैट शो के दौरान किया था, जहां उन्होंने बताया था कि अरमान कोहली की वजह से उन्हें दीवाना फिल्म ऑफर हुई थी। उन्हें स्टार बनाने के लिए एक्टर ने नेशनल टेलीविजन पर एक्टर का शुक्रिया अदा भी किया था। दरअसल साल 1992 में आई फिल्म 'दीवाना' से शाह रुख खान ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। लेकिन ये बात शायद ही आप जानते होंगे कि शाह रुख खान इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। शाह रुख से पहले दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती के अपोजिट ये किरदार अरमान कोहली के पास आया था। इस फिल्म को करने के लिए उन्होंने हामी भी भर दी थी। फिल्म के पोस्टर्स भी छप गए थे, लेकिन निजी कारणों के चलते अरमान ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद शाह रुख खान को 'दीवाना' के लिए अप्रोच किया गया।

    शाह रुख खान ने अरमान कोहली को लेकर कही थी ये बात

    साल 2016 में जीटीवी के शो 'यारों की बारात' में अपनी दोस्त अनुष्का शर्मा के साथ गेस्ट बनकर आए शाह रुख खान ने शो के होस्ट साजिद खान और रितेश देशमुख के साथ अपनी पहली फिल्म 'दीवाना' उन्हें कैसे मिली, इस किस्से को शेयर किया था। किंग खान ने कहा, 'मेरे स्टार बनने के पीछे अरमान कोहली का बड़ा हाथ है। वह दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती के साथ पोस्टर पर दिखाई दिए, वह पोस्टर आज भी मेरे पास है। मुझे स्टार बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया'। साल 1992 में आई शाह रुख खान के साथ इस फिल्म में दिव्या भारती के अलावा लीजेंड एक्टर ऋषि कपूर ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। ये फिल्म किंग खान के करियर की यादगार फिल्मों में से एक है, जोकि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।

    जन्मदिन पर शाह रुख खान फैंस को देंगे बड़ा गिफ्ट

    शाह रुख खान के जन्मदिन पर पूरी दुनियाभर से फैंस एक्टर की एक झलक पाने के लिए उनके बांद्रा स्थित बंगले 'मन्नत' के बाहर आते हैं। बॉलीवुड के बादशाह खान भी अपने फैंस को निराशा नहीं करते और उनसे रूबरू होते हैं। इस बार शाह रुख खान फैंस को एक बड़ा तोहफा देने वाले हैं। उनकी फिल्म 'पठान' का टीजर किंग खान के जन्मदिन पर रिलीज हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान से जुड़े वह बड़े विवाद, जो तबाह कर सकते थे उनका करियर, यूं हासिल की जीत

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Birthday: शाह रुख खान के बर्थडे पर फैन ने बनाया खास पोस्टर, देखते रह जाएंगे आप

    comedy show banner