Shah Rukh Khan Birthday: शाह रुख खान के बर्थडे पर फैन ने बनाया खास पोस्टर, देखते रह जाएंगे आप
Shah Rukh Khan Birthday शाह रुख खान बुधवार को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं। बर्थडे से कुछ घंटे पहले फैंस सोशल मीडिया पर अपने सुपरस्टार के इस बर्थडे को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।

नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh khan Birthday: शाह रुख खान के 2 नवंबर को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके बर्थडे को लेकर काउंटडाउन भी शुरू हो चुका है और किंग खान के इस बर्थडे के लेकर फैंस में अलग ही खुमारी देखने को मिल रही है। फैंस अपने स्टार के 57वें बर्थडे को स्पेशल बनाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते।
अब शाह रुख खान के एक फैन उनकी तस्वीरें को एडिट कर एक शानदार पोस्टर में तब्दील कर दिया है, जिसे देख कर आप फैन की इस क्रिएटिविटी के कायल हो जाएगा। दरअसल, शाह रुख खान अपने हर बर्थडे और हर त्योहार पर अपने घर मन्नत की छत से फैंस से रूबरू होते हुए उन्हें ट्रीट देते हैं।
शाह रुख की उस तस्वीर को एक फैन ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए एक पोस्टर में तब्दील कर दिया है। जिसमें शाह रुख खान बाहें फैलाते हुए अपना सिग्नेचर पोज दे रहे हैं और सूरज की तेज रोशनी पीछे से उन्हें बेहद चमकदार बना रहा है।
Let celebrate 🔥💪💥#ShahRukhKhan𓀠 #PathaanTeaserOn2Nov #DDLJ #KajolDevgan #SRKBirthday #Srkians #Pathaan #shahrukhkhanbirthday pic.twitter.com/6CzzpABPKz
— lobsang gyaltsen (@Bahubal77006032) November 1, 2022
पठान का टीजर रिलीज करने की मांग ने पकड़ा जोर
शाह रुख के बर्थडे का काउंटडाउन शुरू होने के बाद से ही फैंस स्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान के टीजर को रिलीज करने की भी मांग कर रहे हैं।
अगले साल रिलीज होगी पठान
जून में मेकर्स ने पठान का फर्स्ट लुक टीजर साझा किया था, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि पठान में शाहरुख खान देशभक्ति से प्रेरित मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं, जो देश के मिशन को पूरा करने के लिए अपनी जान को दाव पर लगा देता है। पठान में शाह रुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ग्रे कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी, 2023 को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।