Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan Birthday: शाह रुख खान के बर्थडे पर फैन ने बनाया खास पोस्टर, देखते रह जाएंगे आप

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 04:38 PM (IST)

    Shah Rukh Khan Birthday शाह रुख खान बुधवार को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं। बर्थडे से कुछ घंटे पहले फैंस सोशल मीडिया पर अपने सुपरस्टार के इस बर्थडे को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।

    Hero Image
    Shah Rukh Khan Birthday: Fan made a special poster on Shah Rukh Khan 57th birthday.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh khan Birthday: शाह रुख खान के 2 नवंबर को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके बर्थडे को लेकर काउंटडाउन भी शुरू हो चुका है और किंग खान के इस बर्थडे के लेकर फैंस में अलग ही खुमारी देखने को मिल रही है। फैंस अपने स्टार के 57वें बर्थडे को स्पेशल बनाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब शाह रुख खान के एक फैन उनकी तस्वीरें को एडिट कर एक शानदार पोस्टर में तब्दील कर दिया है, जिसे देख कर आप फैन की इस क्रिएटिविटी के कायल हो जाएगा।   दरअसल, शाह रुख खान अपने हर बर्थडे और हर त्योहार पर अपने घर मन्नत की छत से फैंस से रूबरू होते हुए उन्हें ट्रीट देते हैं।

    शाह रुख की उस तस्वीर को एक फैन ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए एक पोस्टर में तब्दील कर दिया है। जिसमें शाह रुख खान बाहें फैलाते हुए अपना सिग्नेचर पोज दे रहे हैं और सूरज की तेज रोशनी पीछे से उन्हें बेहद चमकदार बना रहा है।

    पठान का टीजर रिलीज करने की मांग ने पकड़ा जोर

    शाह रुख के बर्थडे का काउंटडाउन शुरू होने के बाद से ही फैंस स्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान के टीजर को रिलीज करने की भी मांग कर रहे हैं।  

    अगले साल रिलीज होगी पठान

    जून में मेकर्स ने पठान का फर्स्ट लुक टीजर साझा किया था, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि पठान में शाहरुख खान देशभक्ति से प्रेरित मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं, जो देश के मिशन को पूरा करने के लिए अपनी जान को दाव पर लगा देता है। पठान में शाह रुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ग्रे कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी, 2023 को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: घर के बाहर फैंस से मिलने से पहले अमिताभ बच्चन क्यों उतार देते हैं चप्पल, पहली बार सामने आयी वजह

    comedy show banner