Satish Shah Last Post: 'आप हमेशा मेरे...', निधन से एक दिन पहले सतीश शाह ने इस एक्टर के लिए किया था पोस्ट
Satish Shah Death: जाने-माने अभिनेता सतीश शाह अब इस दुनिया में नहीं रहे। अभिनेता का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। निधन से ठीक एक दिन पहले अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जो अब वायरल हो रहा है।

सतीश शाह का आखिरी पोस्ट हो रहा है वायरल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने भी दो यारो, साराभाई वर्सेस साराभाई, मैं हूं ना, कल हो ना हो, फना और ओम शांति ओम जैसी फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके सतीश शाह (Satish Shah) अब इस दुनिया में नहीं रहे। कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर सतीश ने 25 अक्टूबर 2025 को 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।
सतीश शाह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। वह हिंदुजा अस्पताल में भर्ती थे। सतीश के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग अभिनेता के जाने पर दुख जाहिर कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है।
सतीश शाह का आखिरी पोस्ट
सतीश शाह ने निधन से ठीक एक दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जो दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) के बारे में था। दरअसल, 21 अक्टूबर को शम्मी की बर्थ एनिवर्सरी थी। इस मौके पर सतीश ने उनकी याद में एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनके साथ शम्मी और गोविंदा (Govinda) समेत कुछ सितारे नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Satish Shah Death:साराभाई वर्सेस साराभाई अभिनेता का निधन, 74 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
सैंडविच में शम्मी संग सतीश ने किया था काम
इस तस्वीर को शेयर करते हुए सतीश शाह ने कैप्शन में लिखा था, "जन्मदिन मुबारक हो प्यारे शम्मी जी। आप हमेशा मेरे आसपास रहते हैं।" बता दें कि यह तस्वीर साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म सैंडविच का है, जिसमें सतीश ने चेलारमानी का किरदार निभाया था, जबकि शम्मी स्वामी त्रिलोकनंद बने थे। दोनों ने इससे पहले भी कई फिल्मों में साथ काम किया था।
Happy B’day dearest Shammi ji. You are always around for me. pic.twitter.com/MHRinPl6ul
— satish shah🇮🇳 (@sats45) October 24, 2025
एक्टिंग में सतीश को थी महारथ हासिल
सतीश शाह बॉलीवुड के उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक थे जिनकी कॉमिक टाइमिंग किसी को भी हंसने पर मजबूर कर सकती है। साराभाई वर्सेस साराभई में उनका कैरेक्टर इंद्रवर्धन को काफी पसंद किया गया था। उन्होंने कई फैमिली ड्रामा में अपने एफर्टलेस एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है।
यह भी पढ़ें- Mumtaz की बेटी हैं बॉलीवुड के इस हैंडसम हंक की एक्स वाइफ, फिल्मों से रहती हैं कोसों दूर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।