Satish Shah Death: मशहूर अभिनेता सतीश शाह का निधन, 74 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
बॉलीवुड और टीवी का जाना माना नाम रहे एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) का निधन हो गया है। 25 अक्टूबर दोपहर 2.30 बजे उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। एक्टर लंबे समय से किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।
-1761388466334.webp)
पॉपुलर एक्टर सतीश शाह का निधन (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'साराभाई वर्सेस साराभाई' (Sarabhai Vs Sarabhai) में अपनी भूमिका के लिए जाने जाने वाले अभिनेता सतीश शाह (Satish Shah Death) का 25 अक्टूबर को निधन हो गया। वह 74 साल के थे। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक वो किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में वो भर्ती थे। एक्टर का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा।
हाल ही में करवाया था ट्रांसप्लांट
साराभाई वर्सेज साराभाई' के अलावा उन्हें 'जाने भी दो यारो','मैं हूं ना' और हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं जैसी मूवीज के लिए जाना जाता है। एक्टर किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और हाल ही में उन्होंने अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था।
यह भी पढ़ें- विक्रम साराभाई और कमला चौधरी के लव अफेयर के कारण पड़ी थी IIM अहमदाबाद की नींव? पढ़ें पूरी कहानी
अशोक पंडित ने की पुष्टि
उनके निधन की खबर की पुष्टि करते हुए, फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आपको यह बताते हुए दुख और आश्चर्य हो रहा है कि हमारे प्रिय मित्र और एक महान अभिनेता सतीश शाह का किडनी फेल होने के कारण कुछ घंटे पहले निधन हो गया।"
View this post on Instagram
इन टीवी सीरियलों में कर चुके हैं काम
टीवी पर उन्होंने 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में इंद्रवदन साराभाई का किरदार निभाया, जो भारतीय टीवी इतिहास की सबसे पॉपुलर कॉमिक रोल्स में से एक है। उन्होंने 1984 के लोकप्रिय सिटकॉम 'ये जो है ज़िंदगी' में भी काम किया, जो अपने दौर का एक जाना-माना शो बन गया।
शाह ने 1978 में अरविंद देसाई की अजीब दास्तां से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। 1983 की सैटायर फिल्म 'जाने भी दो यारो' में नगर निगम आयुक्त डी'मेलो की भूमिका से उन्होंने कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
-1761390187282.jpg)
पुराने इंटरव्यू देख याद कर रहे लोग
फिल्म और टेलीविजन जगत के कई लोग इस खबर से गहरे सदमे में हैं। प्रशंसक भी उनके पुराने सीन्स और इंटरव्यूज को याद कर रहे हैं। हर कोई उस शख्स को याद कर रहा हैजिसने अपनी विनम्रता खोए बिना लाखों लोगों को हंसाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।