Sara Ali Khan ने पुलिस बनकर 'कैदी' पिता Saif Ali Khan को डंडे की नोक पर दी सीख, दोनों की फोटो हुई वायरल
Sara Ali Khan Saif Ali Khan बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनकी बेटी सारा अली खान को फैंस कब से एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखना चाहते थे। अब आखिरकार सैफ और सारा की जोड़ी ने एक साथ काम किया। इस दौरान पुलिस ऑफिसर बनी सारा अपने पिता सैफ को एक ज्ञान देती हुई दिखाई दे रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Sara Ali Khan Saif Ali Khan: सारा अली खान, हिंदी सिनेमा के मशहूर स्टार कपल सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं, जो साल 2004 में अलग हो गए थे। पैरेंट्स के अलग हो जाने के बावजूद सारा का अपने पिता से अच्छा रिश्ता है। सैफ और सारा को एक साथ काम करते देखने के लिए उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब पिता-बेटी ने फैंस की ये मुराद भी पूरी कर दी है।
पुलिस बनीं सारा और कैदी बने सैफ
सैफ अली खान और सारा अली खान ने पहली बार एक साथ काम किया है। दोनों एक एड में साथ दिखे। इस एड में पिता-बेटी के कैरेक्टर को काफी पसंद किया जा रहा है। कार इंश्योरेंस एड में सारा अली खान जहां पुलिस बनी हुई दिखाई दीं तो वहीं सैफ अली खान कैदी बने हैं।
सारा अली खान अपने राउडी अंदाज में अपने कैदी पिता पर रौब झाड़ती हैं और उन्हें कार इंश्योरेंस से पहले ध्यान देने वाली चीजों के प्रति जागरुक रहने की सलाह देती हैं। इस मजेदार एड में पिता-बेटी ने पूरी लाइमलाइट लूट ली है।
पिता के साथ सारा ने शेयर की फोटो
सारा और सैफ की एक और तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो में बंदूक लिये पुलिस की वर्दी में सारा अली खान अपने पिता सैफ के साथ पोज देती नजर आई रहीं। वहीं, सैफ कैदी के कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं। सारा ने ये फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है।
सारा को एक्टिंग से जुड़ी क्या सलाह देते हैं सैफ?
कुछ दिन पहले सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्मों के सिलेक्शन के दौरान सैफ अली खान उन्हें क्या सलाह देते हैं। सारा ने कहा था कि वह अपनी सभी फिल्मों को लेकर अपने पिता से चर्चा जरूर करती हैं। सारा के मुताबिक, उनके पिता उन्हें सलाह देते हैं कि उन्हें वही फिल्म करनी चाहिए, जिसके कैरेक्टर के साथ वह अच्छे से जुड़ सकें।
सारा अली खान-सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म
'जरा हटके जरा बचके' के हिट के बाद अब सारा अली खान 'मेट्रो इन दिनों' में आदित्य रॉय कपूर के साथ दिखाई देंगी। ये मूवी 29 मार्च 2024 को रिलीज होगी। वहीं, सैफ अली खान जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' में दिखाई देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।