Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sara Ali Khan को पिता सैफ अली खान फिल्मों को लेकर देते हैं कौन सी सलाह? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sat, 22 Jul 2023 10:24 PM (IST)

    Sara Ali Khan बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के माता-पिता सैफ अली खान और अमृता सिंह सालों से हिंदी सिनेमा में एक्टिव हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अपने करियर को लेकर कोई फैसला लेने से पहले अपने माता-पिता की सलाह लेती हैं। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सारा ने इसकी वजह का खुलासा किया है। आइए आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा।

    Hero Image
    Sara Ali Khan reveals what Saif Ali Khan Amrita Singh gave advice to her for choosing films. Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Sara Ali Khan On Her Parents: सारा अली खान ने कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। पांच साल में सारा बी-टाउन की पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने अब तक जो भी फिल्में की हैं, उनमें से ज्यादातर मूवीज पर्दे पर धमाल मचाने में कामयाब रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सारा अली खान ने खुलासा किया है कि वह मूवीज को लेकर अपने माता-पिता से क्या सलाह लेती हैं। जैसा कि आप जानते हैं सारा, अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी हैं, जो लंबे समय से हिंदी सिनेमा में एक्टिव हैं।

    माता-पिता सारा को देते हैं ये सलाह

    ऐसे में मूवीज को लेकर उनके माता-पिता उन्हें क्या सलाह देते हैं। एक्ट्रेस ने इसका खुलासा किया है। सारा अली खान ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में कहा-

    "मैं अपने माता-पिता के साथ फिल्मों को लेकर चर्चा करती हूं। वे लोग मुझे सलाह देते हैं कि आपको दिल उस कैरेक्टर और स्क्रिप्ट से जुड़ना चाहिए। यह एक पर्सनल सिलेक्शन प्रोसेस है। इसलिए वे दोनों हमेशा मुझे अपनी खुद की सोच को विकास करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं कि मैं किस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हूं या किसका नहीं।"

    सारा अली खान के माता-पिता सैफ और अमृता का साल 2004 में तलाक हो गया था। सारा के एक भाई भी हैं, जिनका नाम इब्राहिम अली खान है। वहीं, सैफ अली खान ने करीना कपूर खान से 2012 में शादी कर ली थी। उनके दो बच्चे हैं- तैमूर और जेह।

    अमरनाथ का दर्शन करने गईं सारा अली खान

    हाल ही में, सारा अली खान ने अमरनाथ का दर्शन करने पहुंचीं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने अमरनाथ यात्रा का वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने कठिन पैदल यात्रा करके बाबा बर्फानी के दर्शन किए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    सारा अली खान की अपकमिंग फिल्में

    विक्की कौशल के साथ हिट मूवी जरा हटके जरा बचके के बाद अब सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) की तैयारी कर रही हैं। इस मूवी में सारा पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। ये मूवी अगले साल 24 मार्च को रिलीज होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner