Ibrahim Ali Khan Video: इब्राहिम ने शर्टलेस होकर फ्लॉन्ट किए सिक्स पैक एब्स, फैंस बोले- 'सैफ की कार्बन कॉपी'
Ibrahim Ali Khan Video बॉलीवुड के एक्स कपल सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान पॉपुलर स्टार किड हैं। उनकी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग है जो उनकी हैंडसम पर्सनैलिटी पर फिदा है। हाल ही में एक्टर ने शर्टलेस होकर लेडी फैंस का दिल धड़का दिया। वह एक वीडियो में अपना सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते दिखे।

नई दिल्ली, जेएनएन। Ibrahim Ali Khan Video: इब्राहिम अली खान बी-टाउन के सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं। भले ही इब्राहिम ने अभी तक इंडस्ट्री में एक्टिंग शुरू नहीं की है, लेकिन इसके बावजूद उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। हाल ही में, इब्राहिम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दिये।
इब्राहिम अली खान ने फ्लॉन्ट किये अपने सिक्स पैक एब्स
दरअसल, इब्राहिम अली खान स्पोर्ट्स क्लब में फुटबॉल खेल रहे थे। फुटबॉल मैच के बाद वह क्लब से बाहर निकले और शर्टलेस होकर सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते हुए नजर आये। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
क्लिप में इब्राहिम को शर्टलेस होकर अपने टोन्ड सिक्स-पैक एब्स दिखाते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद वह सफेद टी-शर्ट और ब्राउन शॉर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका ये वीडियो देखकर फैंस उन्हें सैफ अली खान की कार्बन कॉपी बता रहे हैं। एक यूजर ने उन्हें 'सैफ अली खान 2.0' बताया।
क्या पलक तिवारी को डेट कर रहे इब्राहिम?
इब्राहिम अली खान अक्सर अपने डेटिंग के चलते सुर्खियों में रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से उनका नाम टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया। कुछ दिन पहले इब्राहिम और पलक को थिएटर के बाहर देखा गया था।
पलक और इब्राहिम को साथ में कई बार स्पॉट किए जाने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद दोनों डेट कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक दोनों ने इस रिश्ते पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
इब्राहिम अली खान का बॉलीवुड करियर
सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान भी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए एकदम तैयार हैं। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में इब्राहिम ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। वह फिल्म 'सरजमीं' से इंडस्ट्री में डेब्यू कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह मूवी में सैनिक का किरदार निभाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।