पलक के साथ फिर दिखे इब्राहिम, डेटिंग की खबरों को मिली हवा; बोले- मीडिया मेरे मुंह में घुस गई
Palak Tiwari पलक अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी हैं। उसके बाद कुछ इंटरव्यू में पलक ने इब्राहिम के साथ अपने रिश्तों को सिर्फ एक अच्छी दोस्ती बताया था। फिर जब शनिवार की रात पलक और इब्राहिम मुंबई में एक ही सिनेमाघर में फिल्म देखने पहुंचे तो दोनों के डेटिंग की खबरों को फिर हवा मिल गई। दोनों अलग-अलग लेकिन एक ही सिनेमाघर में एक ही फिल्म देखने पहुंचे थे।
इंटरनेट मीडिया और मोबाइल फोन के इस दौर में सिनेमा के सितारों का अपने घर से बाहर कुछ भी छिपा कर रख पाना बहुत मुश्किल है। कभी मोबाइल में तस्वीरें कैद हो जाती हैं, तो कभी पैपराजी पहुंच जाते हैं। पिछले कुछ महीनों से अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान और अभिनेत्री पलक तिवारी के बीच डेटिंग की खबरें थी।
पलक अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी हैं। उसके बाद कुछ इंटरव्यू में पलक ने इब्राहिम के साथ अपने रिश्तों को सिर्फ एक अच्छी दोस्ती बताया था। फिर जब शनिवार की रात पलक और इब्राहिम मुंबई में एक ही सिनेमाघर में फिल्म देखने पहुंचे, तो दोनों के डेटिंग की खबरों को फिर हवा मिल गई। दोनों अलग-अलग, लेकिन एक ही सिनेमाघर में एक ही फिल्म देखने पहुंचे थे।
हालांकि, दोनों को शायद यह अंदाजा नहीं था कि उन्हें बाहर पैपराजियों का सामना करना पड़ेगा। फिल्म खत्म होने के बाद पलक कैमरों से बचती निकल गई। वहीं इब्राहिम पैपराजियों के साथ काफी विनम्र नजर आएं। पहले तो वीडियो में वह फोन पर किसी के बातें करते नजर आए, जिसमें वह कह रहे थे कि मीडिया भी है यहां, जो मेरे मुंह में घुस गई है।’ इस दौरान इब्राहिम के हाथ में पलक का जैकेट भी दिखा, जो पलक ने सिनेमाघर के अंदर जाते हुए पहना था।
उसके बाद इब्राहिम ने उपस्थित सभी पैपराजियों से अभिवादन किया और कुछ से हाथ भी मिलाया। इब्राहिम फिल्म सरजमीं से अभिनय में पदार्पण करने वाले हैं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।