Sapna Choudhary का असली नाम था ‘सुष्मिता’, जानें क्यों मां ने बदल दिया था नाम
Sapna Choudhary real name सपना चौधरी आज लाखों दिलों पर राज करती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं सपना चौधरी का नाम पहले ये नहीं था।
नई दिल्ली, जेएनएन। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज अपनी डांसिंग से युवा दिलों की धड़कन बन चुकी हैं। उनके एक ठुमके पर लाखों युवा अपना दिल हार जाते हैं। लेकिन, अगर हम आपसे कहें कि जिस सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए लाखों की भीड़ जमा हो जाती है वो उनका असली नाम है ही नहीं तो....?
आपको ये जानकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी लेकिन सपना चौधरी का असली नाम ‘सपना चौधरी’ नहीं बल्कि ‘सुष्मिता’ है। जिस वक्त सपना चौधरी बिग बॉस 11 की शूटिंग कर रही थीं उस दौरान एक इंटरव्यू में उनकी मां नीलम चौधरी ने इस बात का खुलासा किया था। सपना के बारे में उनकी मां ने ऐसी और भी कई बातें बताईं जिनके बारें में आमतौर पर उनके फैंस नहीं जानते हैं।
नीलम चौधरी ने बताया कि सपना का असली नाम सपना नहीं बल्कि सुष्मिता है। उनका ये नाम उनकी बुआ ने रखा था। उस समय बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन काफी फेमस थीं। अपनी खूबसूरती और समझादारी के दम पर उन्होंने 1994 में फेमिना मिस इंडिया और 1995 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। सुष्मिता की इसी मशहूरियत को देखते हुए सपना की बुआ ने उसका नाम सुष्मिता रख दिया था। लेकिन उनकी मां नीलम चौधरी को ये नाम ज्यादा पसंद नहीं आया इसलिए स्कूल में उन्होंने सपना का नाम सुष्मिता से बदलकर सपना रख दिया।
इतना ही नहीं सपना का सरनेम भी चौधरी नहीं है। खबरों की मानें तो सपना का सरनेम पहली ‘अटरी’ (Attri) था। ये सरनेम उत्तरप्रेदश में काफी फेमस है। लेकिन जैसे-जैसे सपना फेमस होती गईं उन्होंने अपना सरनेम भी बदलकर अटरी की जगह चौधरी रख लिया। और सपना चौधरी का नाम इतना फेमस हो चुका है कि वो किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं रह गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।