Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan के ट्वीट के बाद वायरल हुआ दलेर मेहंदी और सपना चौधरी का गाना, ठुमके देख दीवाने हुए फैंस

    By Rizwan MohammadEdited By:
    Updated: Sat, 27 Apr 2019 05:48 PM (IST)

    Amitabh Bachchan ने ट्वीट कर दलेर मेहंदी को उनके नए वीडियो सांग बावली तरेड़ की बधाई दी है। गाने में सपना चौधरी का डांस देख फैंस दीवाने हो गए हैं।

    Amitabh Bachchan के ट्वीट के बाद वायरल हुआ दलेर मेहंदी और सपना चौधरी का गाना, ठुमके देख दीवाने हुए फैंस

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। दलेर मेहंदी वायरल हो रहे वीडियो सांग पर सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन ने सराहा है। इस वीडियो में दलेर मेहंदी के साथ डांसिंग क्‍वीन सपना चौधरी भी हैं। अमिताभ बच्‍चन की बधाई के बाद इस वीडियो को देखने वालों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी सीरीज के बैनर तले बने गाने बावली तरेड़ ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। इस गाने में सपना चौधरी के डांस मूव्‍स ने फैंस का दिल जीत लिया है। टी सीरीज ने इस वीडियो को यूट्यूब पर अपने अकाउंट से अपलोड किया है। युवाओं के बीच पॉपुलर हुआ यह वीडियो यूट्यूब पर अब तक पांच लाख से भी ज्‍यादा व्‍यूज पा चुका है। इसके अलावा वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर भी खूब शेयर किया जा रहा है।


    हाल ही में इस शानदार वीडियो के लिए बिग बी अमिताभ बच्‍चन ने सोशल मीडिया पर दलेर मेहंदी की सराहना की। अमिताभ बच्‍चन ने ट्विटर पर दलेर मेहंदी की पोस्‍ट को शेयर करते हुए लिखा कि वाह।... क्या बात है।...पाजी तुस्सी तान कमाल कर दित्ता वे। उनके इस ट्वीट के बाद फैंस ने वीडियो को शेयर करना शुरू कर दिया। वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

    बता दें कि गाने की पहली लाइन पंजाबी में दलेर मेहंदी ने गाई बाकी यह गाना हरियाणवी भाषा में है। हरियाणवी में इस गाने को सपना चौधरी ने आवाज दी है। वीडियो में दिख रहा है कि दलेर मेहंदी और सपना चौधरी जमकर ठुमके लगा रहे हैं। खास बात ये है कि इस बीत के बोल दलेर मेहंदी और कृष्‍णा भारद्वाज ने लिखे हैं। इसमें से पंजाबी पार्ट दलेर ने और हरियाणवी पार्ट कृष्‍णा ने लिखा है।