Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्त की शादी में 'हट जा ताऊ' गाने पर ऐसा नाचीं Sapna Choudhary, वायरल हो गया VIDEO

    Haryanvi Dancer Sapna Choudhary Dance Video Viral सपना चौधरी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वो दोस्त की शादी में जमकर डांस कर रही हैं।

    By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Thu, 18 Apr 2019 03:08 PM (IST)
    दोस्त की शादी में 'हट जा ताऊ' गाने पर ऐसा नाचीं Sapna Choudhary, वायरल हो गया VIDEO

    नई दिल्ली, जेएनएन। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अब इतनी फेमस हो चुकी हैं कि उन्हें किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। सपना ने हरियाणवी डांस से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनके डांस के लोग इतने दीवाने हैं कि वो जहां भी ठुमके लगा देती हैं वहां से उनका वीडियो वायरल हो जाता है। वैसे तो सपना के डांसिंग वीडियो लगभग हर रोज ही वायरल होते हैं। लेकिन अब उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो ‘हट जा ताऊ पाछे ने’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सपना हाल ही अपने एक दोस्त की शादी में शरीक होने कोलकाता पहुंची थीं। इस दौरान वो दुल्हन के साथ ही बग्गी में डांस करने लगीं। isapnachaudhary इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें सपना दुल्हन के साथ बग्गी में फेमस हरियाणवी सॉन्ग ‘हट जा ताऊ पाछे ने, मन्ने टल्ली हो कर नाचण दे’ गाने पर मस्त होकर डांस कर रही हैं।

    हालांकि इस दौरान वहां दूल्हा मौजूद नहीं है। लेकिन सपना और दुल्हन खुलकर इस गाने पर डांस कर रहे हैं। वहां मौजूद लोगों ने सपना का डांस रिकॉर्ड किया है जो की अब वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है, ‘लड़की बारात लेकर आई’। सपना की इस वीडियो की फैंस भी काफी तारीफ कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि सपना काफी शानदार डांस करती हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Ladki baraat lekar aayi 😘👌 #sapnachaudhary #sapnachoudhary #marriage #kolkata

    A post shared by Sapna Choudhary (@isapnachaudhary) on

    सपना चौधरी अब एक फेमस सिलेब्रिटी बन चुकी हैं। हाल ही उनका एक और वीडियो रिलीज हुआ था जो काफी वायरल हुआ था। वो एक एलबम का गाना था जिसके बोल थे  'बेटा ये तुमसे ना हो पाएगा’।