Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणवी गाना... Shilpa Shetty के स्टेप्स, काले सूट में Sapna Choudhary के डांस ने लूट ली हल्द्वानी

    Sapna Choudhary Haldwani Show Dance Video सपना चौधरी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें सपना जो ठुमके लगा रही हैं उससे आपको शिल्पा शेट्टी की याद आ जाएगी।

    By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Thu, 25 Apr 2019 12:40 PM (IST)
    हरियाणवी गाना... Shilpa Shetty के स्टेप्स, काले सूट में Sapna Choudhary के डांस ने लूट ली हल्द्वानी

    नई दिल्ली, जेएनएन। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जहां जाती हैं वहां अपने डांस से महफिल लूट लेती हैं। उनका डांस लोगों के बीच इतना फेमस है कि उनके वीडियो सोशल मीडिया पर रोज वायरल होते हैं। अभी हाल ही में सपना का कुछ सेकेंड्स का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो काला सूट पहनकर डांस करती नजर आ रही थीं। उस वीडियो में सपना हरियाणी गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाते दिखती रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब काले सूट में उनका पूरा वीडियो रिलीज हो गया है। वीडियो को पवन चावला मूवीज कंपनी ने 23 अप्रैल को यूट्यूब पर शेयर किया है। आपको बता दें कि ये एक सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कपंनी है जो स्टार्स के प्रोग्राम मैनेज करती है। सपना भी बीते दिनों हल्द्वनी में प्रोग्राम करने पहुंची थीं। जहां उन्होंने जबरदस्त डांस किया। उनका डांस देखकर लोग इतने झूम गए कि सीटियां मारने लगे। वहां मौजूद शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जिसने सपना के डांस को रिकॉर्ड ना किया हो।

    सपना के ठुमकों को देखकर आई शिल्पा शेट्टी की याद

    बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी किनती अच्छी डांसर हैं ये बात सभी जानते हैं। उनके कई डांसिंग नंबर आज भी फेमस हैं। लेकिन शिल्पा का एक स्टेप है जो काफी फेमस है। वो जिस भी शो में जाती हैं वहां एक बार तो उनसे वो स्टेप जरूर करवाया जाता है, और वो है उनके कमर चलाने का स्टेप। शिल्पा जितनी स्पीड में कमर चलाती हैं ऐसी कमर शायद ही कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस चला पाती होगी। खैर... फिलहाल सपना का ये सॉन्ग जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।