ब्लैक सूट में Sapna Chaudhry ने जमकर किया डांस, बावली हुई भीड़.... VIDEO वायरल
Sapna Dance Video Viral सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है जिसमें सपना ब्लैक सूट में डांस करती नजर आ रही हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhry) के डांस के सभी दीवाने हैं। फैंस में सपना की दीवानगी का आलम ये है कि उनके नाम से कई इंस्टाग्राम पेज बने हुए हैं जिसपर सपना के वीडियोज शेयर किए जाते हैं। अब हाल ही में सपना का एक और वीडियो फैन पेज पर शेयर किया गया है जिसमें वो स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं और फैन्स उनका डांस देखकर झूम रहे हैं।
ब्लैक सूट में सपना खूब लटकों-झटकों के साथ डांस कर रही हैं। वीडियो में वहां मौजूद लोगों का शोर भी खूब सुनाई दे रहा है। जिससे पता लग रहा है कि वो लोग सपना की परफॉर्मेंस को कितना एंजॉय कर रहे हैं। वैसे सपना कहीं डास कर रही हों और लोग उनके साथ ना झूमें ऐसे हो ही नहीं सकता। सपना के डांस के लोग कितना दीवाने हैं ये बात तो सभी जानते हैं।
View this post on Instagram
#desiqueen performance in #haldwani 😍😍 #sapnachaudhary #sapnachoudhary
View this post on Instagram
अभी हाल ही में सपना का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो ‘हट जा ताऊ पाछे ने’ गाने पर डांस करती नजर आ रही थीं। दरअसल, सपना हाल ही अपने एक दोस्त की शादी में शरीक होने कोलकाता पहुंची थीं। इस दौरान वो दुल्हन के साथ ही बग्गी में डांस करने लगीं। isapnachaudhary इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया गया थी। जिसमें सपना दुल्हन के साथ बग्गी में फेमस हरियाणवी सॉन्ग ‘हट जा ताऊ पाछे ने, मन्ने टल्ली हो कर नाचण दे’ गाने पर मस्त होकर डांस कर रही थीं। देखें वीडियो
View this post on Instagram
Ladki baraat lekar aayi 😘👌 #sapnachaudhary #sapnachoudhary #marriage #kolkata
बता दें कि सपना बीते दिनों राजनीति की गलियों में भी खूब चर्चा में रही थीं। खबर थी कि वो कांग्रेस ज्वाइन कर रही हैं। हालांकि बाद में सपना ने इन सब बातों को झूठा करार दे दिया था।
View this post on Instagram
#desiqueen 😍😍😍@itssapnachoudhary #sapnachaudhary #sapna #sapnachoudhary #instagram #insta
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।