Sanjay Dutt ने किया इनकार, 1983 की ये फिल्म नए एक्टर के लिए बनी वरदान, रातोंरात बन गया था सुपरस्टार
संजय दत्त (Sanjay Dutt) का नाम बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है। अभिनेता अपने करियर की शुरुआत में ही कई हिट फिल्म दे चुके हैं। साल 1983 में उन्होंने एक फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। इसमें संजय की जगह काम करने वाले एक्टर की किस्मत बदल गई थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में संजू बाबा के नाम से मशहूर अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हिंदी सिनेमा में वह एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुके हैं। करियर की शुरुआत में उन्होंने कई फिल्मों को ठुकराया भी था। इस लिस्ट में साल 1983 की एक सुपरहिट फिल्म का नाम भी शामिल है, जिसने नए नवेले एक्टर को सुपरस्टार बनाने में मदद की थी। इस एक्टर ने बाद में बी टाउन के तमाम पॉपुलर सितारों के साथ काम किया और आज भी वह फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं।
संजय दत्त के बारे में बता दें कि उन्होंने करियर की शुरुआत में ही कई सुपरहिट फिल्में दी थी, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया था। हालांकि, वह करियर में कुछ फिल्मों को ठुकरा भी चुके हैं। उनकी रिजेक्ट की एक फिल्म ने माधुरी दीक्षित के हीरो को फिल्म इंडस्ट्री का टॉप एक्टर बना दिया था।
1983 में रिलीज हुई थी ये हिट फिल्म
80 के दशक में फिल्मों को देखने के शौकीन जानते होंगे कि 1983 में ‘हीरो’ फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाले अभिनेता को लोगों के बीच जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली। यह एक्टर कोई और नहीं, बल्कि जैकी श्रॉफ हैं। बता दें कि वह इस फिल्म के लिए पहली पसंद बिल्कुल नहीं थे, लेकिन जब मूवी उनकी झोली में आई तो उन्होंने किरदार की भूमिका को शानदार ढंग से अदा किया। इसमें उनके साथ लीड रोल में मीनाक्षी शेषाद्रि थी।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Madhuri Dixit की शादी होने से बुरी तरह से टूट गया था ये एक्टर, कहा - 'मेरे लिए इसके आगे कुछ नहीं'
हीरो फिल्म के लिए सुभाष घई की पहली पसंद संजय दत्त थे, लेकिन उन्होंने इस मूवी में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। फिर बाद में फिल्म जैकी श्रॉफ को ऑफर हुई। इस फिल्म ने रिलीज होते ही उस साल की तमाम फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
जैकी श्रॉफ को करियर में करना पड़ा था संघर्ष
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया था। उन्होंने बताया, कम पढ़ा-लिखा होने के कारण ताज होटल की नौकरी के बाद एयर इंडिया के लिए उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। इसके बाद अचानक एक शख्स ने उन्हें मॉडलिंग करने का ऑफर दिया था। इसके बाद एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में काम करने लगे और उनकी किस्मत बदल गई।
Photo Credit- Jagran
जैकी श्रॉफ के बारे में बता दें कि उन्होंने राम लखन, कर्मा, खलनायक, सौदागर, परिंदा, बॉर्डर और रंगीला जैसी फिल्मों में काम किया है। साल 1993 में माधुरी दीक्षित के साथ उनकी रिलीज हुई फिल्म खलनायक को भी खूब सफलता मिली। इसमें जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित की जोड़ी काफी हिट साबित हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।