बेटे Tiger Shroff के बर्थडे पर Jackie Shroff ने लुटाया प्यार, बचपन की अनदेखी तस्वीरें शेयर कर किया विश
टाइगर श्रॉफ आज अपना 34वां जन्मदिन (Tiger Shroff Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर अभिनेता के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर रहे हैं। एक्टर के पिता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने भी अपने बेटे को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। इसके लिए उन्होंने टाइगर की बचपन की तस्वीरें शेयर की हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्शन और डांस स्टाइल के लिए टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) जाने जाते हैं। हीरोपंति, बागी, छोटे मियां बड़े मियां, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। 2 मार्च को अभिनेता अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। बर्थडे के खास मौके पर उनके पिता और एक्टर जैकी श्रॉफ ने बचपन की फोटोज शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
बागी 4 का पोस्टर हुआ आउट
एक्टर ने जन्मदिन के खास मौके पर अपने फैंस को बागी 4 का लुक भी दिखा दिया है। बागी से नया पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, इस फ्रैंचाइज ने मुझे पहचान दी और बतौर एक्शन एक्टर स्थापित किया है। यह अब मेरी पहचान बदल रही है। इस बार फिल्म में कुछ नया देखने को मिलेगा। मुझे भरोसा है कि आप लोग उसे भी स्वीकार करेंगे। जिस तरह आपने 8 साल पहले किया था। बागी 4 का पोस्टर देखने के बाद फैंस ने इसे अच्छी प्रतिक्रिया दी है। इतना ही नहीं, लोग तो मूवी को सुपरहिट बता रहे हैं।
जैकी श्रॉफ ने किया बेटे को किया बर्थडे विश
दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने एक फोटोशूट शेयर किया, जिसमें दोनों एक-दूसरे की तरफ पीठ करके बैठे हुए हैं। बाप-बेटे की जोड़ी को एक साथ देखकर सोशल मीडिया ने जमकर प्यार लुटाया है। इसके अलावा, टाइगर श्रॉफ के बचपन की तस्वीरों को भी जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है।
ये भी पढ़ें- Tiger Shroff के जन्मदिन पर Baaghi 4 का धांसू पोस्टर आउट, खून से लथपथ इंटेंस लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें
बचपन की फोटोज में हैंडसम एक्टर टाइगर श्रॉफ का क्यूट अंदाज देखने को मिल रहा है। प्रशंसक तो एक्टर की क्यूटनेस पर दिल हार बैठे हैं। इसके अलावा, दोनों के फोटोशूट पर भी यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। ज्यादातर लोगों ने एक्टर को कमेंट सेक्शन में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
टाइगर श्रॉफ का वर्कफ्रंट
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म बागी 4 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसका नया पोस्टर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है। खास बात है कि इसमें उनके साथ संजय दत्त भी नजर आएंगे। फिल्म को 5 सितंबर, 2025 को रिलीज किया जाएगा। साल 2016 में शुरू हुई बागी फ्रेंचाइजी एक बड़ी हिट साबित हुई है। अब ऐसे में लोगों के लिए इसके अपकमिंग पार्ट को देखने का इंतजार करना मुश्किल हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।