सोनम बाजवा के बाद Baaghi 4 में हुई इस हसीना की एंट्री, Tiger Shroff संग लड़ाएंगी इश्क
Baaghi 4 टाइगर श्रॉफ के करियर की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहला नाम बागी का है। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म के अब तक तीन पार्ट आ चुके हैं। बीते दिनों टाइगर श्रॉफ के धांसू पोस्टर के साथ मेकर्स ने बागी 4 की घोषणा की थी। अब हाल ही में टाइगरश्रॉफ की फिल्म में सोनम बाजवा के बाद एक और एक्ट्रेस की एंट्री हुई।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टाइगर श्रॉफ पिछले काफी समय से अपने फिल्मी करियर को ट्रैक पर लाने की कोशिश में लगे हुए हैं। वह बड़ी-बड़ी फिल्मों का हिस्सा बने, लेकिन वह भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) में उन्होंने कैमियो किया, लेकिन अर्जुन कपूर की तरह वह अपने किरदार की छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
हालांकि, अब एक बार फिर से उनके करियर की गाड़ी पटरी पर लौटने की उम्मीद है। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की सबसे सफल फिल्मों में से एक 'बागी' के चौथे पार्ट की मेकर्स ने कुछ दिन पहले ही घोषणा की थी। बीते दिनों पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा इस फिल्म से जुड़ी थीं। सोनम के बाद अब एक और हसीना की साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'बागी-4' में एंट्री हुई है। कौन हैं वो खूबसूरत बला, जो फरमाएंगी टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस, चलिए जानते हैं डिटेल्स:
सोनम के बाद इस हसीना की बागी 4 में हुई एंट्री
श्रद्धा कपूर और दिशा पाटनी का फिल्म से पत्ता साफ करने के बाद मेकर्स बागी 4 में दो नए और बिल्कुल फ्रेश चेहरे लेकर आए हैं। पहली सोनम बाजवा और दूसरी हरनाज कौर संधू। मानुषी छिल्लर के बाद अब 2021 में मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का ताज पहनने वालीं हरनाज एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बागी-4' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 से कटा श्रद्धा कपूर-दिशा पाटनी का पत्ता! Tiger Shorff की फिल्म में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर हरनाज संधू के फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म में एक्ट्रेस को टाइगर श्रॉफ के अपोजिट कास्ट किया है। सबसे खास बात ये है कि हरनाज के एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने की घोषणा उसी दिन यानी कि 12 दिसंबर को हुई है, जिस दिन उन्होंने मिस यूनिवर्स का ताज सिर पर पहना था।
Photo Credit- X Account
कब रिलीज होगी बागी 4?
बागी 4 से अब तक टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के पोस्टर्स सामने आ चुके हैं। टॉयलेट सीट पर बैठे, एक हाथ में शराब और दूसरे हाथ में हथियार पकड़े टाइगर श्रॉफ का खून से लथपथ ये पोस्टर काफी खतरनाक है। इस पोस्टर पर लिखा है 'इस बार यह सेम नहीं होने वाला'। टाइगर श्रॉफ के इस लुक को देखकर ये तो क्लियर हो गया है कि पहली तीन के मुकाबले उनका रोल और भी खतरनाक होने वाला है।
Photo Credit- Instagram
वहीं लंबे बालों के साथ संजय दत्त ने हाथ में एक लड़की की लाश है और उनके चेहरे पर दर्द साफ नजर आ रहा है। उनके पोस्टर पर कैप्शन में लिखा है, 'हर आशिक एक विलेन है'। दोनों ही पोस्टर काफी बेहतरीन है। बिल्कुल नई जोड़ियों के साथ निर्देशक ए.हर्षा अपने दर्शकों को बागी 4 में क्या नया दिखाएंगे, ये खुलासा 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।