Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    49 साल की इस एक्ट्रेस का कन्यादान करेंगे Sanjay Dutt, नहीं पहनने देते छोटे कपड़े

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) अक्सर चर्चा में रहते हैं। फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। बी टाउन में एक्टर के स्वभाव का जिक्र भी खूब चलता है। अब उनके साथ काम कर चुकी एक एक्ट्रेस ने बताया है कि संजू बाबा ने उनकी शादी करवाने का वादा किया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Thu, 06 Mar 2025 04:09 PM (IST)
    Hero Image
    संजय दत्त इस एक्ट्रेस का कराना चाहते हैं कन्यादान (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया के पॉपुलर सितारे संजय दत्त (Sanjay Dutt) से जुड़े किस्से अक्सर सुनाते हैं। साथ ही, उनका नाम बॉलीवुड के उन सितारों की लिस्ट में शामिल है, जो अपने परिवार और दोस्तों के प्रति सुरक्षा भरा स्वभाव दिखाते हैं। 49 साल की एक एक्ट्रेस ने अब संजू बाबा के साथ अपने दोस्ती के रिश्ते पर खुलकर बात की है। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि संजय दत्त ने उनसे एक खास वादा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गदर: एक प्रेम कथा फेम एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सनी देओल के साथ उनकी गदर 3 का इंतजार भी फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने संजय बाबा के नाम से मशहूर अभिनेता के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की है।

    संजय दत्त के घर छोटे कपड़े पहनकर नहीं जाती एक्ट्रेस

    अमीषा और संजय दत्त की जोड़ी तथास्तु और चतुर सिंह टू स्टार जैसी कई फिल्मों में साथ नजर आ चुकी हैं। यही कारण है कि दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता काफी मजबूत है और संजय दत्त ने अभिनेत्री को उनकी शादी करवाने का वचन भी दे रखा है।

    ये भी पढ़ें- Gadar के निर्देशक Anil Sharma ने Ameesha Patel को बताया मूडी, कहा- 'मैं कीचड़ में पत्थर नहीं फेंकता'

    अमीषा पटेल ने संजय दत्त के प्रोटेक्टिव और पजेसिव व्यवहार के बारे में बात करते हुए कहा,

    यह मेरे बर्थडे का खास मौका था, जो मैंने संजू के घर पर मनाया। उनका स्वभाव काफी प्रोटेक्टिव और पजेसिव हैं। जब भी मैं उनके घर पर जाती हूं, तो मुझे छोटे या वेस्टर्न कपड़े पहनने की परमिशन नहीं होती, बल्कि उनके घर पर जाने के लिए मुझे खासतौर पर सलवार-सूट पहननी पड़ती है।

       Photo Credit- Instagram

    अमीषा पटेल का कन्यादान करने का दे चुके हैं वचन

    बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'संजू मुझसे हमेशा कहते हैं कि तुम फिल्म इंडस्ट्री के लिए मासूम हो। इस वजह से मैं तुम्हारे लिए एक अच्छा दूल्हा खुद खोज कर लाऊंगा, तुम्हारी शादी करवाऊंगा और कन्यादान करूंगा।'

    Photo Credit- Instagram

    अमीषा ने इस बारे में भी बताया कि संजय दत्त हमेशा उनकी देखभाल करते हैं और उनकी भलाई की चिंता भी करते हैं। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा, 'वह हमेशा मुझसे पूछते हैं कि मैं ठीक हूं या नहीं। यह मेरे जन्मदिन की खास यादों में से एक है, जब मैं संजू के घर पर केक काट रही थी।'

    ये भी पढ़ें- 'बाबा होकर हीरोइन के लिए...' सेल्फी का बहाना कर Ameesha Patel के पीछे पड़े साधु, बुरी तरह डर गईं एक्ट्रेस